वज्ञिापन विभाग से मिली खबर–
विज्ञापन विभाग से मिली खबर– अभिभावकों को बतायी स्कूल की विशेषताएं -माउंट लिटेरा जी स्कूल में पैरेंट्स ओरीएंटेशन प्रोग्राम फोटो::: सिटी में माउंट लिटेरा नाम से संवाददाता,मुजफ्फरपुर माउंट लिटेरा जी स्कूल की ओर से रविवार को कांटी थर्मल पॉवर स्थित कम्युनिटी हॉल में पैरेंट्स ओरीएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें अभिभावकों को स्कूल में […]
विज्ञापन विभाग से मिली खबर– अभिभावकों को बतायी स्कूल की विशेषताएं -माउंट लिटेरा जी स्कूल में पैरेंट्स ओरीएंटेशन प्रोग्राम फोटो::: सिटी में माउंट लिटेरा नाम से संवाददाता,मुजफ्फरपुर माउंट लिटेरा जी स्कूल की ओर से रविवार को कांटी थर्मल पॉवर स्थित कम्युनिटी हॉल में पैरेंट्स ओरीएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें अभिभावकों को स्कूल में उपलब्ध सुविधा व विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गयी. जी लर्न की ओर से आए कलस्टर हेड कुमार अभिषेक पाठक व मैनेजर अमरेंद्र सिन्हा ने अभिभावकों को स्कूल की विशेषताओं से अवगत कराया. इसके अलावा विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी. बताया कि वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसीलिटी, शिक्षण पद्धति, आई-केयर से बच्चों को काफी सुविधा मिल रही है. इसके अलावा लिट्रा ऑक्टिव, लिट्रा टीचर्स, लिट्रा पैरेंट्स आदि के बारे में भी बताया. इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक एके शुक्ला व डीके साहा भी उपस्थित थे. स्कूल की तरफ से चेयरमैन मयंक बंसल, प्रधानाध्यापक ब्रदर फेलिक्स एम, निदेशक शैलेश बंसल ने भी स्कूल की विशेषता बतायी. मंच का संचालन आराधना ने किया. इस मौके पर स्कूल के सभी स्टॉफ उपस्थित थे. चेयरमैन मयंक बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.