शहर के विकास को लेकर करते रहेंगे प्रयास

शहर के विकास को लेकर करते रहेंगे प्रयाससंवाददाता, मुजफ्फरपुर : दुनिया को बेहतर बनाये रखने की चुनौती को लेकर एसोसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड‍्स (एएचएच) की ओर से पूर्व से आयोजित परिचर्चा मुजफ्फरपुर की समस्याओं के साथ शुरू हुई, जो रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में स्मार्ट सिटी पर आयोजित परिचर्चा पर जाकर समाप्त हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:32 PM

शहर के विकास को लेकर करते रहेंगे प्रयाससंवाददाता, मुजफ्फरपुर : दुनिया को बेहतर बनाये रखने की चुनौती को लेकर एसोसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड‍्स (एएचएच) की ओर से पूर्व से आयोजित परिचर्चा मुजफ्फरपुर की समस्याओं के साथ शुरू हुई, जो रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में स्मार्ट सिटी पर आयोजित परिचर्चा पर जाकर समाप्त हुई. जिसमें वक्ताओं ने शुरू से लेकर अभी तक हुए बैठक में दिये गये विचार पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें भूमि अधिग्रहण के बात पर भी चर्चा की गई. अंत में सभी सदस्यों ने पदाधिकारी से मिलकर शहर के विकास में हर संभव प्रयास करने की बात कही. वक्ताओं में प्रो श्रीप्रकाश, पूर्व प्राचार्य अमरेंद्र नारायण यादव, पार्षद आंनद महतो, शैलेंद्र कुमार, हरिशचंद्र चौधरी, जय प्रकाश, गंगा प्रसाद, प्रभाकर कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, एनकेपी सिन्हा, एनके सिन्हा आदि ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version