अतक्रिमण हटाने में विफल प्रशासन
अतिक्रमण हटाने में विफल प्रशासनफोटो दीपक 27, 28, 30, 31- भगवानपुर में नहीं हटा अवैध बस पड़ाव व ऑटो स्टैंड- जीरोमाइल गोलंबर स्थिति जस की तस बरकरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने अतिक्रमण हटाने का प्रयास पूरी तरह विफल साबित हो रहा. शहर की शायद ही कोई सड़क हो जहां […]
अतिक्रमण हटाने में विफल प्रशासनफोटो दीपक 27, 28, 30, 31- भगवानपुर में नहीं हटा अवैध बस पड़ाव व ऑटो स्टैंड- जीरोमाइल गोलंबर स्थिति जस की तस बरकरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने अतिक्रमण हटाने का प्रयास पूरी तरह विफल साबित हो रहा. शहर की शायद ही कोई सड़क हो जहां से अतिक्रमण को हटाया गया हो. प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम के निर्देश पर दो-चार बार पहल तो की गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. अतिक्रमण हटाने के नाम केवल फुटपाथी दुकानदारों पर थोड़ी बहुत कार्रवाई हुई. लेकिन स्थानीय दुकानदार जो 5 से 7 फीट अपनी दुकान सड़क पर लगाये रखते है उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जो की शहर की लचर यातायात व्यवस्था का प्रमुख कारण है. सरैयागंज-गोला रोड, कंपनीबाग, छोटी सरैयागंज, जवाहर लाल रोड, मोतीझील, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल रोड, अघोरिया बाजार, कल्याणी, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, आमगोला आदि सहित सभी प्रमुख मार्केट में यही हाल है. प्रमुख सड़कों पर कूड़ा डंपिंग प्वाइंटवहीं शहर के कई प्रमुख सड़क पर 5-8 फीट तक कूड़ा पसरा रहता है जिसे अभी तक हटाया नहीं जा सका. उदाहरण के तौर पर छोटी सरैयागंज में नवयुवक समिति ट्रस्ट के दोनों ओर, सत्कार होटल के सामने, महाराजा स्वीट्स हाउस के सामने, सरैयागंज गोला रोड में मिर्च मंडी के सामने, सरैयागंज सिकंदरपुर मोड़ के बीच में, मोतीझील ओवर ब्रिज, जवाहरलाल रोड-अंडी गोला रोड आदि जगहों पर कूड़ा डंपिंग प्वाइंट बना हुआ है.