मस्किॉट पीएसएस से दिन में बंद रहेगी बिजली
मिस्कॉट पीएसएस से दिन में बंद रहेगी बिजलीमुजफ्फरपुर. शहर में आरसीडी और मेंटनेंस के कारण कई फीडरों से दिन में सोमवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रह सकती है. इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को 33 केवीए मिस्कॉट पावर […]
मिस्कॉट पीएसएस से दिन में बंद रहेगी बिजलीमुजफ्फरपुर. शहर में आरसीडी और मेंटनेंस के कारण कई फीडरों से दिन में सोमवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रह सकती है. इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को 33 केवीए मिस्कॉट पावर सब स्टेशन दिन के 11 से चार बजे तक, 11 केवीए कांटी-खबड़ा फीडर 10.30 से 2 बजे तक, जीरोमाइल-खबड़ा फीडर 2 बजे से 4.30 बजे तक बंद रहेंगे. इन इलाके के बिजली उपभोक्ताओं को अलर्ट रहना होगा.