मुआवजा भुगतान होते ही शुरु होगा निर्माण प्रतिनिधि, बोचहां.प्रखंड के सर्फुद्दीनपुर चौक पर एनएच 57 के फ्लाईओवर से दक्षिण संपर्क पथ का निर्माण मुआवजा भुगतान नहीं होने कारण बाधित है. वह भी पूरे आठ वर्षों से. इस गतिरोध को खत्म करने केा लेकर रविवार को पूर्व विधायक रामसूरत राय व एनएचएआई के गणेश प्रसाद ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में गतिरोध पर चर्चा की गयी. मुआवजा भुगतान नहीं होने के कारण करीब आधा दर्जन ग्रामीणों ने अपने घर नहीं हटाये. इनमें विश्वनाथ चौधरी, विकास कुमार, वंशीलाल चौधरी, जवाहर चौधरी, भाग्यनारायण चौधरी आदि शामिल थे. पूर्व मुखिया कपल चौधरी, अजय कुमार, लक्ष्मी यादव, कृष्णदेव चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, विदेशी महतो, जिला पार्षद भरत पासवान आिद के बीच समस्या को सुलझाने का प्रयास किया गया. पूर्व विधायक व एनएचएआई के अधिकारी ने पंद्रह दिनों में मुआवजा भुगतान का आश्वासान दिया. तब ग्रामीणों ने कहा कि मुआवजा मिलने के दो दिनों के अंदर घर हटा लिया जायेगा. मालूम हो कि आठ वर्ष पूर्व फलाई ओवर निर्माण के दौरान कुछ लोगों को मुआवजा भुगतान नहीं किया गया था. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर एनएचएआई ने निर्माण की कवायद शुरु की. लेकिन मुआवजा को लेकर मामला फंस गया. सड़क दुर्घटना में दो जख्मीबोचहां. भुसाही चौक के निकट एनएच 77 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से रविवार को बाइक (बीआर 26 सी 5630) सवार दो लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एसकेएमसीएच भेजा गया. बताया जाता है कि बाइक सवार मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि जख्मियों का इलाज चल रहा है. वहीं अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहां चौक पर बाइक की ठोकर से स्थानीय भरत सिंह की पत्नी जख्मी हो गयी. बाइक सवार को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. विद्यालय का उद्घाटनबोचहां. सर्फुद्दीनपुर में एस के मदर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने रविवार को किया. फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद विधायक ने कहा कि विद्यालय समाज का दर्पण होता है. इससे सभ्य समाज का निर्माण होता है. उन्होनें अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को हर हाल में शिक्षित करें. उन्हें नियमित स्कूल भेजें. मौके पर अजय कुमार निराला, शशि कूपर आदि थे. उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
Advertisement
मुआवजा भुगतान होते ही शुरु होगा नर्मिाण
मुआवजा भुगतान होते ही शुरु होगा निर्माण प्रतिनिधि, बोचहां.प्रखंड के सर्फुद्दीनपुर चौक पर एनएच 57 के फ्लाईओवर से दक्षिण संपर्क पथ का निर्माण मुआवजा भुगतान नहीं होने कारण बाधित है. वह भी पूरे आठ वर्षों से. इस गतिरोध को खत्म करने केा लेकर रविवार को पूर्व विधायक रामसूरत राय व एनएचएआई के गणेश प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement