व्यवसायी से दो लाख की ठगी का केस

व्यवसायी से दो लाख की ठगी का केससकरा. महमदपुर बुजुर्ग निवासी व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता से दो लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर कोर्ट के आदेश पर सकरा थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के डभैच निवासी श्याम बाबू चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 11:11 PM

व्यवसायी से दो लाख की ठगी का केससकरा. महमदपुर बुजुर्ग निवासी व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता से दो लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर कोर्ट के आदेश पर सकरा थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के डभैच निवासी श्याम बाबू चौधरी को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार गल्ला व्यवसायी से आरोपित श्याम बाबू ने नवंबर माह में दो लाख रुपये का चावल खरीदा था. इसके एवज में एसबीआई का चेक उन्हें दिया. यह चेक लेकर जब वे बैंक गये तो चेक बाउंस कर गया. संबंधित खाते में पैसे नहीं होने की बात कही गयी. सारी वस्तुस्थिति बताते हुए श्यामबाबू से संपर्क किया गया तो वे पैसे देने में अनाकानी करने लगे. इसके बाद कॉल करने पर कॉल रिसीव करना भी छोड़ दिया. उनके घर भी गये तो पैसे नहीं दिये. इसके बाद उन्होंने कोर्ट नालिसी करायी. कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. ट्यूशन पढ़ने गयी किशोरी का अपहरणहथौड़ी. थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया गया. इसे लेकर किशोरी के पिता ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. इसमें कोठिया गांव के राम कुमार सहनी सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है. हालांकि, हथौड़ी पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है. बताया गया है कि किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए गयी थी, जब देर तक घर नहीं लौटी, तब घर वाले उसे ढुंढने लगे. काफी खोज-बीन के बाद जानकारी मिली कोठिया गांव के राम कुमार सहनी, रणधीर सहनी व डीह टोला निवासी मुन्ना सहनी जबरन किशोरी को गाड़ी में बैठा कर ले गये. घटना के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतित होता है. हालांकि किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version