दिन का तापमान यथावत, रात में हो रहा उतार-चढ़ाव
दिन का तापमान यथावत, रात में हो रहा उतार-चढ़ाव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिन का तापमान पछिया हवा चलने के बाद भी एक जैसा है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दिन का तापमान यथावत रहा. 24 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द चल रहा है. लेकिन रात के तापमान में उतार – चढ़ाव हो रहा है. शुक्रवार को […]
दिन का तापमान यथावत, रात में हो रहा उतार-चढ़ाव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिन का तापमान पछिया हवा चलने के बाद भी एक जैसा है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दिन का तापमान यथावत रहा. 24 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द चल रहा है. लेकिन रात के तापमान में उतार – चढ़ाव हो रहा है. शुक्रवार को 8.8, शनिवार को 10.4 और रविवार को 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रात्रि में रहा. रात के तापमान में में कुल मिलाकर गिरावट जारी है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि पछिया हवा चलने के कारण धूप काफी देर तक रहती है. इससे दिन में तापमान दाे डिग्री सेल्सियस अधिक रह रहा है. लेकिन रात में आसमान साफ रहने के कारण ठंड अधिक हो रही है. इस कारण तापमान गिर रहा है. आगे के दिनों में अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस अवधि में औसतन पांच से आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा व उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 80 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. रविवार का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा.