पंचायत चुनाव : दियारा इलाके में होगा चलंत बूथ
पंचायत चुनाव : दियारा इलाके में होगा चलंत बूथ- राज्य निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र बनाने को लेकर सख्त- निजी भवन में नहीं होगा बूथ, सरकारी जमीन में बनेगा चलंत बूथ – दोनों एसडीओ होंगे जिप के निर्वाची पदाधिकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वच्छ व निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र निर्धारण को […]
पंचायत चुनाव : दियारा इलाके में होगा चलंत बूथ- राज्य निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र बनाने को लेकर सख्त- निजी भवन में नहीं होगा बूथ, सरकारी जमीन में बनेगा चलंत बूथ – दोनों एसडीओ होंगे जिप के निर्वाची पदाधिकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वच्छ व निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र निर्धारण को लेकर काफी गंभीर है. आयोग ने बूथ बनाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. बूथों के चयन के वक्त इस बात का ध्यान रखना है कि निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी या सार्वजनिक भवन में ही बूथ बनाये जायेंगे. दियारा क्षेत्र या अन्य किसी स्थान जहां पर सरकारी भवन नहीं है, ऐसे जगहों पर चलंत बूथ बनाया जायेगा. किसी भी स्थिति में निजी आवास में बूथ नहीं होगा. सरकारी भवन नहीं होने की स्थिति में सरकारी भवन में चलंत बूथ का निर्माण करना है.एसडीओ होंगे जिला परिषद के निर्वाचन पदाधिकारी जिला परिषद चुनाव के लिए एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता पश्चिमी अनुमंडल व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार पूर्वी अनुमंडल के निर्वाची पदाधिकारी होंगे. वहीं सभी बीडीओ को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत धर्मेंद्र सिंह ने निर्देश जारी कर एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्राधिकृत किया है.सहायक निर्वाचन पदाधिकारी (पश्चिमी अनुमंडल) : मो युनूस सलीम, बीडीओ साहेबगंज, श्रीकांत ठाकुर, बीडीओ मोतीपुर, श्म्स तवरेज, बीडीओ कांटी, अमरेंद्र पंडित, बीडीओ मड़वन, मोहम्मद आसिफ, बीडीओ सरैया, संजीव कुमार, बीडीओ कुढ़नी, रत्नेश्वर कुमार, बीडीओ पारू. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी (पूर्वी अनुमंडल) : मो मोईनुद्दीन बीडीओ औराई, अमरजीत कुमार बीडीओ कटरा, संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ मीनापुर, जफरुद्दीन बीडीओ मुशहरी, पंकज कुमार बीडीओ गायघाट, सिद्धाथ कुमार बीडीओ बोचहां, राहुल कुमार बीडीओ सकरा, बंदरा बीडीओ शमिल हैं.