16 दिनों में स्वास्थ्य विभाग जुटायेगा अनिबंधित नर्सिंग होम का ब्योरामुख्यालय के निर्देश पर विभाग ने की पहल, डीएम को भेजी जायेगी सूचीविभाग के विशेष कार्यपदाधिकारी के निर्देश पर टीम का गठनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य विभाग 16 दिनों के अंदर जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व क्लीनिक की पहचान कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगा. इसके लिए विभाग ने टीम का गठन किया है. इसमें जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार आलोक, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर व सिविल सर्जन कार्यालय के सहायक गुणानंद चौधरी को शामिल किया गया है. टीम जिले में बिना लाइसेंस चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजिकल लैब व एक्स-रे सेंटर का ब्योरा जुटायेगी. इसके बाद ऐसे स्वास्थ्य संस्थानों की सूची डीएम को सौंप दी जायेगी. बिहार नैदानिक अधिनियम 2013 के तहत होगी कार्रवाईबिना लाइसेंस नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजिकल लैब चलाने वालों पर विभाग कार्रवाई करेगा. इसके तहत संचालक को जुर्माना व सजा के दायरे में लाने का प्रावधान है. मुख्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तर पर इसकी तैयारी हो चुकी है. सभी पदाधिकारियों को सीएस ने पत्र निर्गत कर दिया है.अब तक 308 स्वास्थ्य संस्थान ही निबंधितजिले में वैसे तो दो हजार से अधिक नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजिकल लैब चल रहे हैं. लेकिन विभाग में अब तक 308 संस्थान ही निबंधित है. जिले ने निबंधित संस्थाओं की सूची मुख्यालय सहित डीएम को भेज दी है.
Advertisement
16 दिनों में स्वास्थ्य विभाग जुटायेगा अनिबंधित नर्सिंग होम का ब्योरा
16 दिनों में स्वास्थ्य विभाग जुटायेगा अनिबंधित नर्सिंग होम का ब्योरामुख्यालय के निर्देश पर विभाग ने की पहल, डीएम को भेजी जायेगी सूचीविभाग के विशेष कार्यपदाधिकारी के निर्देश पर टीम का गठनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य विभाग 16 दिनों के अंदर जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व क्लीनिक की पहचान कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement