अंकित के परिजन से वैशाली पुलिस फिर करेगी पूछताछ
अंकित के परिजन से वैशाली पुलिस फिर करेगी पूछताछअंकित की पत्नी से मोबाइल के बारे ली जायेगी जानकारी बिल्डर प्रभात कुमार झा व रामजी पटेल को रिमांड पर लेगी वैशाली पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुररिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या के मामले में वैशाली पुलिस उसकी पत्नी व उसके भाई से पूछताछ करेगी. […]
अंकित के परिजन से वैशाली पुलिस फिर करेगी पूछताछअंकित की पत्नी से मोबाइल के बारे ली जायेगी जानकारी बिल्डर प्रभात कुमार झा व रामजी पटेल को रिमांड पर लेगी वैशाली पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुररिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या के मामले में वैशाली पुलिस उसकी पत्नी व उसके भाई से पूछताछ करेगी. पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर फिर पूछताछ की जायेगी. वैशाली एसपी राकेश कुमार की माने तो अनुसंधान में कई बातें सामने आयी हैं. अंकित हत्या मामले में कई और लोगों के शामिल होने की बात आ रही है. जिस मोबाइल नंबर से प्रभात झा व रामजी पटेल को मैसेज किया गया है, उस नंबर के बारे में अंकित की पत्नी से जानकारी ली जायेगी. मैसेज से जुड़े कई परिजनों के तार बिल्डर प्रभात कुमार झा व रामजी पटेल को वैशाली पुलिस रिमांड पर लेने के बाद बरामद मैसेज के राज खुलेंगे. प्रभात झा व रामजी पटेल के मोबाइल से डिलीट मैसेज को रिकवरी करने के बाद वैशाली पुलिस उक्त मैसेज के बारे में अंकित की पत्नी व भाई से जानकारी लेगी. पुलिस अंकित की पत्नी व प्रभात झा के मोबाइल पर आये मैसेज के बारे में अलग अलग पूछताछ के बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की भी बात कह रही है. सूत्रों की मानें तो कई ऐसे मैसेज हैं जो दोनों के मोबाइल से पाये गये हैं. इधर पुलिस इस बात को भी मान कर चल रही है कि अंकित की हत्या पौने तीन लाख रुपये के लिये नहीं की गयी है. 14 दिसंबर तक का है मोबाइल में मैसेज प्रभात झा व रामजी पटेल के मोबाइल में 14 दिसंबर तक जो मैसेज भेजे गये हैं और आये हैं, वे मैसेज सुरिक्षत थे. उसके बाद का एक भी मैसेज उनके मोबाइल में नहीं था, जबकि मैसेज बॉक्स में जगह पर्याप्त जगह थी. इससे वैशाली पुलिस को शक हुआ और मैसेज रिकवरी के लिए इंजीनियर से संपर्क साधा गया. उसके बाद दोनों के मोबाइल से कई मैसेज रिकवरी किये गये. जिस बिना पर पुलिस अनुसंधान आगे बढ़ाया है.