भटकी बच्ची पहुंची थाने

भटकी बच्ची पहुंची थानेमुजफ्फरपुर. तीन साल की बच्ची भटक पर सोमवार की शाम ब्रहपुरा थाने पहुंच गयी. थाने परिसर में बच्ची को रोते देख पुलिस वाले उसके परिजन की खोजबीन करने लगे. लेकिन परिजन के नहीं मिलने के बाद बच्ची को थाने में ही बैठा लिया गया. कुछ देर बाद प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:09 PM

भटकी बच्ची पहुंची थानेमुजफ्फरपुर. तीन साल की बच्ची भटक पर सोमवार की शाम ब्रहपुरा थाने पहुंच गयी. थाने परिसर में बच्ची को रोते देख पुलिस वाले उसके परिजन की खोजबीन करने लगे. लेकिन परिजन के नहीं मिलने के बाद बच्ची को थाने में ही बैठा लिया गया. कुछ देर बाद प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बच्ची को साथ लेकर पुलिस जीप से आस पास के इलाके में उसके परिजन की खोजबीन करने की बात कहीं. पुलिस जीप से बच्ची को साथ लेकर परिजन की तलाश शुरू की गयी. इसी दौरान एक महिला ने बच्ची का घर नुनफर मुहल्ला में रहने की बात कहीं. जिसके बाद नुनफर मुहल्ला पहुंच बच्ची के परिजन की खोजबीन कर उसे उसके हवाले कर दिया गया. बच्ची के पिता का नाम मो आलम व मां का नाम नूरजंहा खातून बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version