एमडीएम के मेनू व गुणवत्ता की हो बराबर जांच

एमडीएम के मेनू व गुणवत्ता की हो बराबर जांच – डीएम ने की शिक्षा विभाग के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार की शाम शिक्षा विभाग के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की तथा अावश्यक दिशा-निर्देश दिये. एमडीएम संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी ली़ डीएम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:36 PM

एमडीएम के मेनू व गुणवत्ता की हो बराबर जांच – डीएम ने की शिक्षा विभाग के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार की शाम शिक्षा विभाग के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की तथा अावश्यक दिशा-निर्देश दिये. एमडीएम संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी ली़ डीएम ने कहा कि सभी स्कूलों पर हर हाल में योजना का संचालन होना चाहिए. साथ ही मेनू व गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसकी बराबर जांच करते रहें. रसोइयों के धरना-प्रदर्शन के मुद्दे पर बात हुयी तो बताया गया कि राज्य स्तरीय मांगों को लेकर उनका प्रदर्शन हो रहा है. डीएम ने बोर्ड परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालित कराने के संबंध में भी कई निर्देश दिये. खासकर केंद्राधीक्षक व वीक्षक की नियुक्ति में पूरी ईमानदारी बरतने को कहा. कहा कि जो दागी हों, उन्हें परीक्षा ड्यूटी में न लगाएं. शिक्षक नियोजन की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएम ने उर्दू शिक्षकों की बहाली में आ रही अड़चन दूर करने का निर्देश दिया. डीइओ से उन पंचायतों की सूची मांगी, जो बार-बार कहने के बावजूद मेधा सूची नहीं दे रही है. साथ ही अगर अनुमोदन के बाद भी बहाली अटकी हुई है, तो उसकी भी रिपोर्ट देने को कहा. बच्चों के एकाउंट खोलने में हो रही लापरवाही पर भी नाराजगी जतायी तथा तेजी लाते हुए लक्ष्य पूरा करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version