आरक्षण लगी तो मोतीपुर में कई दग्गिज मुखियों की कुर्सी खतरे में!
आरक्षण लगी तो मोतीपुर में कई दिग्गज मुखियों की कुर्सी खतरे में!हैट्ि्रक बना चुके हैं मोहन प्रसाद केसरी चौथी पारी से हो सकते है। वंचित!प्रतिनिधि,मोतीपुरपंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय द्वारा बनाई गई आरक्षण सूची पर अगर सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग की अंतिम मुहर लगती है तो प्रखंड के कई दिग्गजों की कुर्सी खतरे […]
आरक्षण लगी तो मोतीपुर में कई दिग्गज मुखियों की कुर्सी खतरे में!हैट्ि्रक बना चुके हैं मोहन प्रसाद केसरी चौथी पारी से हो सकते है। वंचित!प्रतिनिधि,मोतीपुरपंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय द्वारा बनाई गई आरक्षण सूची पर अगर सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग की अंतिम मुहर लगती है तो प्रखंड के कई दिग्गजों की कुर्सी खतरे में होगी. हैट्ि्रक बनाने वाले प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जहॉगीरपुर पंचायत के मुखिया मोहन प्रसाद केसरी भी चुनाव लड़ने से वंचित होंगें. नए आरक्षण सूची के अनुसार प्रखंड में मुखिया पद के लिए अनुसूचित जाति अन्य और अनुसूचित जाति महिला के लिए दो दो पद आरक्षित होंगें. वहंी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए छह सिट आरक्षण की सूची मे ंरखा गया है जिसमे ंतीन अन्य और तीन महिला के लिए है. भोश सिटों में से अनारक्षित अन्य के लिए ग्यारह और अनारक्षित महिला के लिए भी ग्यारह पद आरक्षित होंगें. प्रखंड कार्यालय द्वारा जिला कार्यालय को सुपूर्द की गई सूची के मुताबिक अनुसूचित जाति अन्य के लिए जो पंचायत आरक्षित की गई है उसमें मगुराहॉ ताजपुर, जटौलिया, अनुसूचित महिला के लिए पकड़ी और जहॉगीपुर, पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए परसौनीनाथ, बरूराज पष्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित पंचायतों में जसौली, हरपुर, बरियारपुर पष्चिमी भाामिल हैं. अनारक्षित अन्य के लिए महमदपुर महमदा, हरदी, ठीकहॉ, बरूराज पूर्वी, महमदपुर बलमी, बरियारपुर दक्षिणी, बरियारपुर उत्तरी, कल्याणपुर हरौना, नरियार, ब्रहमपुर कर्मण और पट्टी असवारी भाामिल हैं. अनारक्षित महिला के लिए जिन पंचायतों केा आरक्षण सूची में भाामिल किया गया है उसमें बॉसघाट, कोरिगामा, हरनाहीं, कमालपुर बिथरौल,इब्राहीमपुर, रामपुर भेडि़याहीं, पगहियॉ, बरजी, मोरसंडी और महिमागोपीनाथ पुर पंचायत भाामिल हैं. अगर इन आरक्षण सूची पर सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग की अंतिम मुहर लगती है तो प्रखंड के कई दिग्गज मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं.पंचायत समिति चुनाव का भी आरक्षण रोस्टर तैयार, प्रखंड प्रमुख चुनाव लड़ने से हो सकते हैं वंचित ! पंचायत समिति सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए तैयार की गई आरक्षण सूची के अनुसार वर्तमान प्रखंंड प्रमुख रंगलाल महतो का निर्वाचन क्षेत्र 3 सामान्य महिला की आरक्षण सूची मे रखा गया है. अगर इसे स्वीकृति मिलती है तो वे भी चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं. तैयार की गई आरक्षण रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति अन्य के लिए क्षेत्र संख्या 15, 21 39, अनुसूचित महिला के लिए 24, 31, 36, पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए क्षेत्र संख्या 19, 27, 34, 42, 43, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 5,7, 8, 11, अनारक्षित अन्य के लिए जिन पंचायत समिति सदस्य पद को आरक्षण सूची मे ंडाला गया है उसमें 4, 9, 16, 23, 25, 26, 28, 29, 30, 33, 35, 37, 38, 44 और 45 तथा अनाराक्षित महिला के लिए 1, 2, 3, 6, 10, 12, 13, 14, 17, 18, 20, 22, 32, 40 और 41 भाामिल हैं. श्री रघुवर नटवर कमल नयन को पहनाओ जयमालाश्राम कथा के तीसरे दिन तारका वध, अहिल्या उद्धार व धनुश यज्ञ की कथा सुनकर भक्ति सागर मे गोता लगाते रहे श्रोताप्रतिनिधि,मोतीपुरश्री रघुवर नटवर कमल नयन को पहनाओ जयमाला… भजन की पंक्तियों पर सोमवार को चित्रकूट धाम में श्रद्धालु झूमते रहे. अवसर था सीता स्वयंवर प्रसंग का. कथावाचक देवमित्रनंद गिरि जी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने गुरू विश्वामित्र के आश्रम में राम व लक्ष्मण की शिक्षा, तारका वध, अहिल्या उद्धार व सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाया. कहा कि जब श्रीराम विश्वामित्र के आश्रम में गये तो गुरू के आशीर्वाद से अपने कर्त्तव्य पालन में खड़े उतरे. कई दानवों का वध कर गुरु का यज्ञ सफल बनाया. जनक धाम जाने के दौरान तारका वध किया. वर्षों से उद्धारक की बाट जोहती शिला बनी अहिल्या का उद्धार किया. जनकपुर की पुष्पवाटिका में किशोरी व श्रीराम ने एक-दूसरे को देखा. इस क्षण को कथा व्यास ने कुछ इस अंदाज में बयां किया कि श्रोता मानों पुष्पवाटिका पहुंच गये. धनुष यज्ञ का प्रसंग भी श्रोताओं ने मनोयोग से सुना. मंगलवार को रामविवाह का प्रसंग होगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की दवा दुकानों में की छापेमारी, सैंपल जब्तबिना कागजात के उपलब्ध दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक प्रतिनिधि,मोतीपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को मोतीपुर बाजार की विभिन्न दवा दुकानों पर सोमवार को छापेमारी की. दुकानों से सैंपल जब्त किये. जिन दुकानों पर छापामारी की गयी उनमें कॉपरेटिव बैंक के पास स्थित न्यू दीपक दुकान, बस स्टैंड के पास दीपक दवा दुकान, गांधी चौक स्थित गुप्ता मेडिकल हॉल व बरूराज रोड स्थित गुप्ता ड्रग एजेंसी शामिल हैं. छापेमारी टीम में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर ललन कुमार सिन्हा ने बताया कि बिना कागजात रखे कुछ दवाइयों की धड़ल्ले से बिक्री की सूचना मिली थी. उसी आलोक में छापेमारी की गयी है. जब्त दवाओं के कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये. इसके बाद वैसी दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. रिर्पोट वरीय पदाधिकारी को भेज दी गई है. अस्पताल परिसर में कम्बल का वितरणमोतीपुर.अस्पताल परिसर में एनटीपीसी के मुख्य कार्य पदाधिकारी आर के सिन्हा ने गॉधी ग्राम कुष्ट आश्रम के मरीजों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर अपर महाप्रबंधक आर के झा, एस एस झा, अनिल कुमार सिंह, डॉ मनोरंजन कुमार सहित अन्य लेाग उपस्थित थे.