कमजोर वर्ग के खर्चीले इलाज की व्यवस्था करेगी सरकार

कमजोर वर्ग के खर्चीले इलाज की व्यवस्था करेगी सरकारमुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत दी जायेगी राशिसिविल सर्जन को देना होगा आवेदन, डीएम करेंगे अनुमोदनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकमजोर वर्ग के लोगों को खर्चीले इलाज की व्यवस्था अब सरकार करेगी. इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. सरकार ने इसके लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:09 PM

कमजोर वर्ग के खर्चीले इलाज की व्यवस्था करेगी सरकारमुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत दी जायेगी राशिसिविल सर्जन को देना होगा आवेदन, डीएम करेंगे अनुमोदनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकमजोर वर्ग के लोगों को खर्चीले इलाज की व्यवस्था अब सरकार करेगी. इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. सरकार ने इसके लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना की शुरुआत की है. इसके तहत गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाले खर्च का भुगतान स्वास्थ्य विभाग करेगा. सिविल सर्जन कमजोर वर्ग के लोगों के इलाज के लिए आने वाले आवेदन पर विचार कर उसे डीएम के पास भेजेंगे. डीएम उसका अनुमोदन करेंगे. जानकारी हो कि यह योजना पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी थी. इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के पास इलाज के अनुदान के लिए दर्जनों आवेदन आये. लेकिन फंड नहीं होने के कारण किसी आवेदन पर विचार नहीं हो सका. हालांकि अब सरकार ने इसके प्रचार प्रसार का निर्णय लिया है. विज्ञापन के तहत लोगों को यह जानकारी दी जायेगी कि वे राज्य व उसके बाहर इलाज कराने के लिए सिविल सर्जन को आवेदन दें. चिकित्सा अनुदान के लिए प्रस्तावित राशिकैंसर – 20 से 60 हजारहृदय रोग – 25 हजार से एक लाख 30 हजारगुर्दा रोग – एक लाख 50 हजारएड़्स – 50 हजारबोन मैरो ट्रांसप्लांट – 25 हजारस्पाइनल सर्जरी – 10 से 15 हजारब्रेन ट्यूमर – 15 से 50 हजार

Next Article

Exit mobile version