वाहन जांच में वसूला गया एक लाख 67 हजार जुर्माना

वाहन जांच में वसूला गया एक लाख 67 हजार जुर्मानामुजफ्फरपुर . जिला परिवहन विभाग व मोटरयान निरीक्षक की ओर से सोमवार को चलाये गये वाहन जांच के क्रम में 208 वाहनों की जांच की गयी. इस मद में एक लाख 67 हजार का जुर्माना वसूला गया. साथ ही विभिन्न थानों में 90 गाड़ियों को जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 12:22 AM

वाहन जांच में वसूला गया एक लाख 67 हजार जुर्मानामुजफ्फरपुर . जिला परिवहन विभाग व मोटरयान निरीक्षक की ओर से सोमवार को चलाये गये वाहन जांच के क्रम में 208 वाहनों की जांच की गयी. इस मद में एक लाख 67 हजार का जुर्माना वसूला गया. साथ ही विभिन्न थानों में 90 गाड़ियों को जब्त कर 27 हजार 100 का जुर्माना का नोटिस दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न स्स्थलों पर 120 गाडि्यों की जांच की गयी. इस मद में एक लाख 2500 जुर्माने की राशि प्राप्त की गयी. जबकि मोटर यान निरीक्षक की ओर से कलमबाग, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक, कंपनीबाग चौक, मेातीझील व कल्याणी चौक पर चलाये गये अभियान में 64 हजार 600 जुर्माने की राशि वसूली. जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक, सअनि महेंद्र सिंह, हरिमोहन प्रसाद गुप्ता, सअनि अरुण कुमार, यातायात प्रभारी सुधीर कुमार प्रसाद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version