तवायफ समाज के सहयोग से बसेगा घर

तवायफ समाज के सहयोग से बसेगा घरपुरानी गुदड़ी निवासी रोजी की 20 को होगी शादी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर की तवायफ समाज सामाजिक समरसता की मिसाल पेश कर रहा है. वैसे समाज में जहां लोग एक दूसरे की जरूरत में आगे नहीं आते, वहीं तवायफ समाज ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 12:22 AM

तवायफ समाज के सहयोग से बसेगा घरपुरानी गुदड़ी निवासी रोजी की 20 को होगी शादी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर की तवायफ समाज सामाजिक समरसता की मिसाल पेश कर रहा है. वैसे समाज में जहां लोग एक दूसरे की जरूरत में आगे नहीं आते, वहीं तवायफ समाज ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की शादी का खर्च उठाने की जिम्मेवारी ली है. इनके सहयोग से ही पुरानी गुदड़ी निवासी शहाना खातून की पुत्री रोजी खातून की शादी तय हो पायी है. तवायफ समाज इसकी शादी के लिए अपने आस पास के लोगों से चंदा कर करीब 50 हजार जुटाये हैं. रोजी की शादी 20 को को मोतीपुर निवासी मो अकबर से होने वाली है. सामाजिक कार्यकर्ता पाले खां ने कहा कि लड़की की मां ने यहां आकर शादी में सहयोग मांगा था. हमलोगों ने कहा था कि आप शादी तय कीजिये. हमलोग आर्थिक रूप से मदद करेंगे. इसके बाद तवायफ समाज ने आपस में चंदा कर शादी के खर्च के लिए रुपया जमा किया. हमलोगों के लिए यह खुशी की बात है कि किसी लड़की की शादी हो रही है. जानकारी हो कि वर्ष 2012 में भी तवायफ समाज ने समाज की सोनी नामक लड़की की शादी का खर्च उठाया था.

Next Article

Exit mobile version