मुजफ्फरपर: शहर के तीन पावर सब स्टेशन भिखनपुरा व एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़ जायेंगे. इसका फायदा शहरवासियों को मिलेगा. किसी एक सर्किट में फॉल्ट होने पर दूसरा सर्किट काम करने लगेगा. इस कारण इन इलाकाें की बिजली काफी कम देर के लिए गायब होगी. एस्सेल शहर के तीन पावर सब स्टेशनों को 132/33 केवीए लाइन के डबल सर्किट से जोड़ रही है.
कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एसकेएमसीएच ग्रिड सब स्टेशन से चंदवारा पीएसएस तक की लाइन में 33 केवीए के दूसरे सर्किट तक कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. कंपनी ने प्रोजेक्ट का नाम एस सर्किट दिया है. इस प्रोजेक्ट को पूरा हो जाने के बाद मिस्कॉट, चंदवारा व बेला पीएसएस पर डबल फीडिंग हो जायेगा. एस आकार के रिंग बनने के बाद इन इलाकों को फायदा होगा. भिखनपुरा ग्रिड से चंदवारा, मिस्कॉट व बेला पीएसएस को चला पायेंगे. दूसरे सर्किट के लिए तार खींचने का काम चल रहा है. इस सर्किट के काम
होने उपभोक्ताओं को बहुत सहूलियत होगी.
आज तीन फीडर रहेंगे बंद
पावर ग्रिड ऑफ इंडिया लिमिटेड कारपोरेशन के तकनीकी काम के कारण 33 केवीए कांटी समेत तीन फीडर मंगलवार को बंद रहेंगे. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 33 केवीए कांटी फीडर दिन में दो बजे से चार बजे तक बंद रहेगा. इसके साथ ही 11 केवीए तुर्की व टाउन टू फीडर दिन में आठ बजे से शाम के पांच बजे तक बंद रहेंगे.