profilePicture

एमपीएस साइंस कॉलेज में छात्रों का हंगामा, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर: एमपीएस साइंस कॉलेज में कक्षा नहीं चलनेे सेे सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्र समागम के बैनर तले दर्जनों छात्रों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया. आक्राेशित छात्रों ने पहले बारी-बारी से सभी विभागों को बंद कराया. फिर प्रशासनिक भवन में पहुंच कर्मचारियों को भी कार्यालय से बाहर निकाल दिया. छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 2:21 AM
मुजफ्फरपुर: एमपीएस साइंस कॉलेज में कक्षा नहीं चलनेे सेे सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्र समागम के बैनर तले दर्जनों छात्रों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया. आक्राेशित छात्रों ने पहले बारी-बारी से सभी विभागों को बंद कराया. फिर प्रशासनिक भवन में पहुंच कर्मचारियों को भी कार्यालय से बाहर निकाल दिया. छात्र यहीं नहीं रुके. उन लोगों नेे कॉलेज में चल रही वाेकेशनल पार्ट वन की प्रायोगिक परीक्षा को भी प्रभावित किया.
छात्र दोपहर 12 बजे तक प्राचार्य डॉ शफीक आलक का इंतजार करते रहे. लेकिन जब वे नहीं आये, तो छात्रों का गुस्सा भड़क गया. उन लोगों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान छात्रों ने कार्यालय की खिड़कियां, बाहर लगे बेसिन, बेंच व बिजली बोर्ड तक तोड़ डाले. करीब 20 मिनट तक तोड़-फोड़ करने के बाद छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर धरना पर बैठ गये. करीब साढ़े बारह बजे प्राचार्य डॉ आलम मौके पर पहुंचे व छात्रों के साथ बातचीत की.

छात्रों का आरोप था कि कॉलेज में कक्षाएं नहीं चल रही हैं. प्राचार्य खुद अक्सर कॉलेज से गायब रहते हैं. ऐसे में छात्रों की शिकायत सुनने वाला कॉलेज में कोई नहीं रहता. प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि मंगलवार को रूटीन जारी कर दिया जायेगा. उसी के आधार पर कक्षाएं संचालित होगी. छात्रों के साइकिल स्टैंड की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए विवि प्रशासन से वार्ता जारी है. फंड मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. प्रदर्शन में छात्र समागम के विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, विवि उपाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार, कार्यसमिति सदस्य आदिल अशफाक, कॉलेज अध्यक्ष आशुतोष कुमार, प्रकाश कुमार, अविनाश कुमार सहित अन्य छात्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version