डीइओ से की एचएम प्रमोशन की मांग मुजफ्फरपुर. आदर्श 99 शिक्षक मोर्चा ने मंगलवार को डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया 31 जनवरी तक शुरू करने की मांग की. चेतावनी दी है कि प्रमोशन नहीं होने पर एक फरवरी से डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा. इससे पहले मोर्चा के सदस्यों की बैठक संयाेजक डॉ मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीबी कॉलेजिएट में हुई. वक्ताओं ने कहा कि 26 दिसंबर को ही डीइओ ने आश्वासन दिया था कि 15 जनवरी तक प्रमोशन कर दिया जायेगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. मौके पर अध्यक्ष डॉ अमित कुमार व सचिव मनोज कुमार भी थे.
डीइओ से की एचएम प्रमोशन की मांग
डीइओ से की एचएम प्रमोशन की मांग मुजफ्फरपुर. आदर्श 99 शिक्षक मोर्चा ने मंगलवार को डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया 31 जनवरी तक शुरू करने की मांग की. चेतावनी दी है कि प्रमोशन नहीं होने पर एक फरवरी से डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है