हथौड़ी में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़
हथौड़ी में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़संचालक पर चलेगा स्पीड ट्रायलफैक्टरी संचालक फरारदेसी-विदेशी शराब व स्पिरिट जब्त फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हथौड़ी थाना अंतर्गत बेरई गांव में सड़क किनारे एक झोंपड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्र में देसी व विदेशी शराब के साथ […]
हथौड़ी में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़संचालक पर चलेगा स्पीड ट्रायलफैक्टरी संचालक फरारदेसी-विदेशी शराब व स्पिरिट जब्त फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हथौड़ी थाना अंतर्गत बेरई गांव में सड़क किनारे एक झोंपड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्र में देसी व विदेशी शराब के साथ स्पिरिट बरामद किया है. हालांकि, फैक्टरी संचालक राज कुमार साह उर्फ राजा साह व राकेश साह भाग गये. उत्पाद विभाग दोनों पर स्पीड ट्रायल चलायेगी. उक्त मामला आर्थिक अपराध शाखा को भेजा जायेगा. इससे पूर्व भी इनके ठिकाने पर चार बार छापेमारी कर टीम भारी मात्र में अवैध शराब बरामद कर चुका है. इनके खिलाफ उत्पाद में चार मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को सूचना मिली की बेरई गांव में सड़क किनारे एक झोंपड़ी में अवैध शराब फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में नील कमल, भिखाड़ी कुमार व सैप जवान ने छापेमारी की. छापेमारी की जानकारी होने पर संचालक फरार हो गये. छापेमारी में 13 सौ 50 लीटर स्पिरिट, देसी तैयार शराब 17 पेटी, विदेशी तैयार शराब दो सौ लीटर, देसी खाली बोतल दो हजार, विदेशी खाली बोतल पांच हजार, देसी-विदेशी शराब के ढक्कन छह हजार, रेपर पांच हजार, विदेशी शराब के एसेंस 10 लीटर जब्त किये गये. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि दोनों पर स्पीड ट्रायल चलाया जायेगा.