किसान के घर से दो बकरियों की चोरी
किसान के घर से दो बकरियों की चोरीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के सहवाजपुर गांव से सोमवार की देर रात रामचंद्र सहनी के घर से बकरियों की चोरी हो गयी. रामचंद्र ने बताया कि देर रात उसके घर के पास एक बोलेरो रुकी. बोलेरो में चार-पांच लोग सवार थे. बोलेरो की आवाज सुन उनकी निंद खुली तो […]
किसान के घर से दो बकरियों की चोरीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के सहवाजपुर गांव से सोमवार की देर रात रामचंद्र सहनी के घर से बकरियों की चोरी हो गयी. रामचंद्र ने बताया कि देर रात उसके घर के पास एक बोलेरो रुकी. बोलेरो में चार-पांच लोग सवार थे. बोलेरो की आवाज सुन उनकी निंद खुली तो देखा तीन लोग दलान में घुस कर बकरी खोल रहे थे. उन्होंने शाेर मचाया. जब तक आसपास के लोग जुटते, सभी दो बकरियों को लेकर बोलेरो से फरार हो गये.