मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामाडॉक्टर के चेंबर में घुस कर बदसलूकी का प्रयासपुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांतपरिजनों ने लगाया सामान रख लाने का आरोप दोनों गुटों में से किसी ने नहीं की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी स्थित डॉ राम जी प्रसाद के नर्सिंग होम पर मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:21 PM

मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामाडॉक्टर के चेंबर में घुस कर बदसलूकी का प्रयासपुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांतपरिजनों ने लगाया सामान रख लाने का आरोप दोनों गुटों में से किसी ने नहीं की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी स्थित डॉ राम जी प्रसाद के नर्सिंग होम पर मंगलवार को बरूराज निवासी 55 वर्षीय परमानंद मिश्र की मौत पर उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने डॉ के चेंबर में घुस कर उनसे बदसलूकी का भी प्रयास किया. हालांकि, कर्मचारियों के बीच बचाव करने पर लोग चेंबर से बाहर निकले. हंगामा की सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर हंगामा शांत कराया. इसके बाद परिजन शव लेकर बरूराज चले गये. इधर, दोनों गुट में से किसी ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है. डॉ राम जी प्रसाद ने कहा कि उनके नर्सिंग होम में मरीज की मौत नहीं हुई है. उसे सुबह ही मेडिकल रेफर किया गया था. मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में परिजन ने हंगामा किया है. परिजन ने बताया कि 17 जनवरी को परमानंद मिश्र के गले में दर्द की शिकायत पर नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. उनका इलाज किया जा रहा था. इस बीच इलाज में हो रहे खर्च भी नर्सिंग होम में जमा कराया जा रहा था. मंगलवार की सुबह मरीज की मौत हो जाने के बाद उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया. मेडिकल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी नर्सिंग होम के कर्मचारी आइसीयू में रहने का पैसा मांग रहे थे. पैसा नहीं देने पर सामान रख लिया था.

Next Article

Exit mobile version