एसबीआइ ने मेधावियों को दिया पुरस्कार

एसबीआइ ने मेधावियों को दिया पुरस्कार संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस की ओर से कराए गए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्विज कांटेस्ट के स्कूल लेबल के विजेताओं का पुरस्कार वितरण मंगलवार को किया गया. एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर विजेंद्र बिहारी ने बच्चों को पुरस्कार देने के साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ाया. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अखाड़ाघाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:10 PM

एसबीआइ ने मेधावियों को दिया पुरस्कार संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस की ओर से कराए गए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्विज कांटेस्ट के स्कूल लेबल के विजेताओं का पुरस्कार वितरण मंगलवार को किया गया. एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर विजेंद्र बिहारी ने बच्चों को पुरस्कार देने के साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ाया. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अखाड़ाघाट में वर्ग तीन से काजल कुमारी प्रथम व सूर्या पोदार द्वतीय, 4 में अनिशा राज प्रथम व ओम भारद्वाज द्वितीय, 5 में मो सैयद अली प्रथम व निखिल नोहाली द्वितीय, 6 में शुभम राजपाल प्रथम व पियुष राज द्वितीय, 7 में दिपेंद्र कुमार प्रथम व अभिनव सेराज द्वितीय, 8 में शिवम गुप्ता प्रथम व सोचिता द्वितीय तथा 9 में राज गुप्ता प्रथम व अंसुमन राज को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. वहीं सभी वर्गों से 310 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी मिला. डीपीएस मिठनपुर में वर्ग 3 में अभिनव आकाश प्रथम व रोमिल रजन द्वितीय, 4 में अमृत प्रथम व अनुराग द्वितीय, 5 सुनिधा श्री प्रथम व उराव शोरम द्वितीय, 6 में मुस्कान कुमारी प्रथम व अनुभव द्वितीय, 7 में समीर सिंह प्रथम व आकांक्षा द्वितीय, 8 में श्रृष्टि प्रथम व मिहिर कुमार द्वितीय तथा 9 में इशिता प्रथम व कुशल को द्वितीय पुरस्कार मिला.

Next Article

Exit mobile version