हत्या की नीयत से आये थे लूटेरे

हत्या की नीयत से आये थे लूटेरेमुजफ्फरपुर. जदयू के युवा प्रदेश महासचिव किशन चौधरी ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित आवास पर लूटेरे उनकी हत्या के नीयत से आये थे. घर पर किसी के नहीं रहने के कारण मेन गेट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:10 PM

हत्या की नीयत से आये थे लूटेरेमुजफ्फरपुर. जदयू के युवा प्रदेश महासचिव किशन चौधरी ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित आवास पर लूटेरे उनकी हत्या के नीयत से आये थे. घर पर किसी के नहीं रहने के कारण मेन गेट का ताला काट दस लाख के जवरात व पचास हजार रुपये लूट कर ले गये. इसकी सूचना पर नगर डीएसपी आशीष आनंद पहुंचे थे. उन्होंने एसएसपी से कहा कि उनकी करोड़ की जमीन व संपत्ति भू-माफिया व अपराधी हथियाना चाहते हैं. इसे पूर्व भी उन पर हमला हो चुका है. इसके बाद उन्हें एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया गया था. लेकिन पांच जनवरी को जिलाधिकारी के समक्ष जिला सुरक्षा समिति की बैठक में उनका अंगरक्षक वापस कर लिया गया. अंगरक्षक के वापस कर लेने की सूचना उनके दुश्मनों को मिल गयी. लूटेरे 15 जनवरी को उसकी हत्या करने की नीयत से आये थे. उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version