profilePicture

203 गाड़ी से 1.42 लाख जुर्माना, 105 का कटा चालान

203 गाड़ी से 1.42 लाख जुर्माना, 105 का कटा चालान कलमबाग चौक, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक, कंपनीबाग, सरैयागंज चला अभियान फोटो माधव में है डीटीओ कार्यालय में भीड़ कीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर वाहन जांच अभियान में मंगलवार को 308 वाहनों को चालान किया गया. इसमें 203 वाहनों से ऑन स्पॉट एक लाख 42 हजार 900 रुपये जुर्माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:43 PM

203 गाड़ी से 1.42 लाख जुर्माना, 105 का कटा चालान कलमबाग चौक, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक, कंपनीबाग, सरैयागंज चला अभियान फोटो माधव में है डीटीओ कार्यालय में भीड़ कीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर वाहन जांच अभियान में मंगलवार को 308 वाहनों को चालान किया गया. इसमें 203 वाहनों से ऑन स्पॉट एक लाख 42 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला गया. 105 वाहन चालकों को लाल पर्ची थमाई गयी. इन सभी को विभिन्न तिथि पर परिवहन कार्यालय व यातायात थाने में बुलाया गया. वाहनों के कागजात की जांच के बाद जुर्माना किया जायेगा. समाहरणालय कैंपस के अंदर सड़क पर खड़े करीब एक दर्जन चारपहिया वाहनों का भी चालान किया गया. डीटीओ जय प्रकाश नारायण, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में कलमबाग चौक, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक, कंपनीबाग, सरैयागंज सहित विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच की गयी. लाइसेंस के लिए उमड़ी भीड़वाहन जांच को लेकर परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. जहां पहले एक दिन में सौ के करीब लोग लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए चालान कटवाते थे, वहीं बीते तीन-चार दिनों से हर दिन 250 से 300 लोग आ रहे हैं. तीन बजे के बाद समय खत्म होने के बाद दर्जनों लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. पुलिस कर रही परेशानग्रामीण क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस लोगों को परेशान कर रही है. मंगलवार को परिवहन कार्यालय में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आये वाहन चालकों ने बताया कि जांच के दौरान उनके वाहन को थाने ने जब्त कर लिया. हाथ में इन्हें कागज थमा दिया व परिवहन कार्यालय में जुर्माना भरने को कहा. लेकिन जब्त वाहन से गाड़ी का कागज नहीं लेने दिया. ऐसे में उन्हें अधिक जुर्माना भरना पड़ा. ऑटो चालकों की मनमानी पर नहीं लगी रोकवाहन जांच अभियान बाइक जांच तक सीमट कर रह गया है. ऑटो चालकों की मनमानी पर कही रोक नहीं लगी है. सड़क पर ओवरटेक, ओवरलोड, बीच सड़क पर ऑटो रोककर यात्रियों को चढ़ाने उतारने का क्रम जारी है. जबकि इस विशेष अभियान में ऑटो पर सख्ती करने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया था. बयान- वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा. लोग वाहन संबंधी सभी कागजात साथ लेकर चले. बाइक सवार बिना हेलमेट के न चले. यह उनकी खुद की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. ———— जय प्रकाश नारायण, डीटीओ

Next Article

Exit mobile version