प्रियंका बनी शतरंज की रानी, निधि बैडमिंटन क्वीन

प्रियंका बनी शतरंज की रानी, निधि बैडमिंटन क्वीन -श्रीराधाकृष्ण केडिया बालिका उमावि में दूसरे दिन का खेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजकीयकृत श्रीराधाकृष्ण केडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दो खेलों का परिणाम निकला. इसमें प्रियंका रानी शतरंज में विजेता बनी, तो निधि झा ने बैडमिंटन क्वीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 10:31 PM

प्रियंका बनी शतरंज की रानी, निधि बैडमिंटन क्वीन -श्रीराधाकृष्ण केडिया बालिका उमावि में दूसरे दिन का खेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजकीयकृत श्रीराधाकृष्ण केडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दो खेलों का परिणाम निकला. इसमें प्रियंका रानी शतरंज में विजेता बनी, तो निधि झा ने बैडमिंटन क्वीन के खिताब पर कब्जा जमा लिया. शतरंज मुकाबले में पहले सेमीफाइनल में अंजलि ने निधि चौधरी को 37 चाल में व दूसरे सेमीफाइनल में प्रियंका रानी ने राजलक्ष्मी को 24 चाल में हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल मुकाबले में 9वीं की छात्रा प्रियंका रानी 10वीं की छात्रा अंजली कुमारी को 52 चालों में हराकर विद्यालय शतरंज की रानी का खिताब अपने नाम कर लिया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में राजलक्ष्मी ने निधि चौधरी को 21 चालों में हरा दिया. बैडमिंटन में कुल 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. क्वार्टर फाइनल में पुष्पांजलि ने हेमंती को, जसु ने मीसा भारती को, निधि झा ने प्रियंका को व शालू ने सपना को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. इसके बाद पुष्पांजलि ने जसु को व निधि झा ने शालू को हराकर फाइनल में जगह बनायी. खिताब के लिए कड़े मुकाबले में गत वर्ष की विजेता पुष्पांजलि को 21-19 से हराकर निधि झा ने बैडमिंटन क्वीन का खिताब अपने नाम कर लिया. तीसरे स्थान पर जसु ने कब्जा जमाया. कैरम के मुकाबले में 29 छात्राओं ने हिस्सा लिया. अंतिम 8 में मिसा, सपना, प्रीती झा, शालू्, जसु, पुष्पांजलि, प्रियंका व काजल ले जगह बनायी. इस मौके पर खेल शिक्षिका श्वेता, कामिनी कुमारी, रेखा कुमारी, आशा कुमारी, सुधा कुमारी के साथ ही शारीरिक शिक्षक कुमार आदित्य, दिनेश शर्मा, ब्रजकिशोर पांडेय, उमेश कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version