ससुराल वाले ने उसे एक दिन मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह अपने मायके बीबीगंज स्थित अपने पिता गोपाल प्रसाद के घर रहने लगी. उसके पिता ने न्यायालय में ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
बीबीगंज मोहल्ले की घटना: केस उठाने के िलए घर में घुस कर युवती को पीटा
मुजफ्फरपुर: सदर थाना के बीबीगंज स्थित सोनी कुमारी के घर में घुस उसके ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने पर उसके पिता मोहन कुमार श्रीवास्तव और भाई गोपाल कुमार की भी पिटाई कर गले की चेन और 45 सौ रुपये छिन लिये. वे लोग सोनी पर केस उठाने का दबाव डाल रहे […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना के बीबीगंज स्थित सोनी कुमारी के घर में घुस उसके ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने पर उसके पिता मोहन कुमार श्रीवास्तव और भाई गोपाल कुमार की भी पिटाई कर गले की चेन और 45 सौ रुपये छिन लिये. वे लोग सोनी पर केस उठाने का दबाव डाल रहे थे. सोनी कुमारी ने इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मारपीट करने वाले राजन कुमार, संदीप कुमार समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है.
सोनी कुमारी ने बताया कि अहियापुर स्थित बैकुंठपुरी निवासी रामाधार प्रसाद के पुत्र राजन कुमार से 12 मई 2007 को उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement