13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लगेंगे बीओबी के 15 नये एटीएम

मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा शहर में 15 नये एटीएम लगायेगा. वर्तमान में सात एटीएम कार्यरत हैं. पांच नये एटीएम दिसंबर के अंत तक चालू हो जायेंगे. नये एटीएम लक्ष्मी चौक पेट्रोल पंप के पास, कृष्णा टॉकिज पेट्रोल पंप के पास, गोबरसही एडीबी एसबीआइ के पास व पीएनटी चौक के पास लगाये जायेंगे. यह जानकारी एजीएम […]

मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा शहर में 15 नये एटीएम लगायेगा. वर्तमान में सात एटीएम कार्यरत हैं. पांच नये एटीएम दिसंबर के अंत तक चालू हो जायेंगे. नये एटीएम लक्ष्मी चौक पेट्रोल पंप के पास, कृष्णा टॉकिज पेट्रोल पंप के पास, गोबरसही एडीबी एसबीआइ के पास व पीएनटी चौक के पास लगाये जायेंगे.

यह जानकारी एजीएम अशोक सिन्हा ने दी. कहा, अन्य दस एटीएम अघोरिया बाजार, माड़ीपुर, कलमबाग चौक, कंपनीबाग, अमर सिनेमा रोड, गरीब स्थान, सरैयागंज, इमली-चट्टी चौक, जुब्बा सहनी पार्क के निकट व बीएमपी-6 के निकट लगाये जायेंगे. चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी शाखाओं को एटीएम से जोड़ दिया जायेगा. वहीं, बहुत जल्द शहर में एक ई-लॉबी (24 घंटे इंटरनेट बैंकिंग शाखा) की शुरुआत होगी. यह भगवानपुर शाखा के निकट खोली जा रही है. इसका काम अंतिम चरण है.

तापमान में आयेगी और गिरावट: मुजफ्फरपुर. तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. तीन डिग्री सेल्सियस तापमान घट गया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.8 व न्यूनतम 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम शुष्क रहेगा. 17 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें