सूचना नहीं देने पर संबद्धता होगी रद्द

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले विवि अधिकारी व कॉलेज के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. प्राधिकार की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को प्रति कुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र ने कई अधिकारियों व कॉलेज को फटकार लगायी. उन्होंने वित्त पदाधिकारी को उनके कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 8:52 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले विवि अधिकारी व कॉलेज के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. प्राधिकार की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को प्रति कुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र ने कई अधिकारियों व कॉलेज को फटकार लगायी.

उन्होंने वित्त पदाधिकारी को उनके कार्यालय से सूचना मांगने वाले मिथिलेश कुमार को एक सप्ताह में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. वहीं सीतामढ़ी के गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज को 16 जनवरी तक आवेदक मो अहमदुल्ला को सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर कॉलेज के संबद्धता को रद्द करने की कार्रवाई करने की बात कही.

इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी समेत कई पदों पर हुई बहाली प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए तीन व्यक्तियों ने सूचना मांगी थी, लेकिन शुक्रवार को प्राधिकार के समक्ष तीनों व्यक्ति नहीं पहुंचे. सूचना मांगने वालों में जदयू नेता महंत राजीव रंजन दास, अशोक चौधरी व ब्रजकिशोर सिंह शामिल हैं. प्राधिकार के समक्ष कुल 28 मामले सुनवाई के लिए आये थे. इस दौरान मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version