ग्रामीण एजेंसियों को हर माह दिया 300 कनेक्शन का लक्ष्य
मुजफ्फरपुर: अधिक-से-अधिक घरों को एलपीजी से जोड़ने के लिए ऑयल कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्र की ओर रूख किया गया है. कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गैस एजेंसियों को प्रत्येक माह 200 से 300 नये लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया है. सिंगल गैस सिलिंडर धारक भी डबल गैस सिलिंडर (डीबीसी) करा सकते हैं. लेकिन […]
मुजफ्फरपुर: अधिक-से-अधिक घरों को एलपीजी से जोड़ने के लिए ऑयल कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्र की ओर रूख किया गया है. कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गैस एजेंसियों को प्रत्येक माह 200 से 300 नये लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया है.
सिंगल गैस सिलिंडर धारक भी डबल गैस सिलिंडर (डीबीसी) करा सकते हैं. लेकिन ग्राहकों को डीबीसी कराते समय दूसरे सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी वर्तमान निर्धारित दर से देना होगा. गैस सिलिंडर की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार का निर्देश है कि अधिक-से-अधिक परिवार को एलपीजी से जोड़ना है. अभी बिहार में महज 30 प्रतिशत परिवार ही एलपीजी से जुड़े हैं, जबकि इसका औसत कम-से-कम 60 से 65 प्रतिशत करना है.