स्नातक पार्ट थर्ड का औपबंधिक रिजल्ट जारी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड का औपबंधिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.brabu.net पर भी उपलब्ध है. कॉलेजवार जारी रिजल्ट में छात्र स्नातक पार्ट थर्ड में अपने चारों ऑनर्स पेपर के अंकों का कुल योग व जीएस के अंक देख सकते हैं. हालांकि, इस सूची में […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड का औपबंधिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.brabu.net पर भी उपलब्ध है. कॉलेजवार जारी रिजल्ट में छात्र स्नातक पार्ट थर्ड में अपने चारों ऑनर्स पेपर के अंकों का कुल योग व जीएस के अंक देख सकते हैं. हालांकि, इस सूची में उन्हीं छात्र-छात्राओं के नाम शामिल किये गये हैं, जिनके चारों ऑनर्स पेपर व जीएस के अंक उपलब्ध हैं. हजारों ऐसे छात्र जिनके जीएस के अंक कंप्यूटर सेंटर को उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, उनका रिजल्ट फिलहाल रोका गया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि यह आधिकारिक रिजल्ट नहीं है, बल्कि औपबंधिक रिजल्ट है. फाइनल रिजल्ट टीआर पर स्नातक पार्ट वन वन, टू व थ्री के अंक एक साथ चढ़ जाने के बाद जारी किया जायेगा. औपबंधिक रिजल्ट की मदद से अभ्यर्थी स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन भर सकते हैं.
इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर दिये गये थर्ड पार्ट के चारों पेपर व पूर्व में जारी पार्ट वन एवं टू के अंक पत्र में से ऑनर्स के चारों पेपर में प्राप्त अंकों को जोड़ कर खुद उसका प्रतिशत निकालना होगा. रेलवे की परीक्षा के लिए ऑफ लाइन आवेदन की आखिरी तिथि 22 जनवरी व ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 25 जनवरी निर्धारित है.
गौरतलब है कि छात्रों के हंगामे के बाद विवि प्रशासन ने हर हाल में 21 जनवरी तक रिजल्ट जारी कर देने का लिखित आश्वासन दिया था. रिजल्ट विवि की वेबसाइट पर देर रात ही अपलोड कर दिया गया. हालांकि, अंक पत्र के लिए अभी छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.