अब खत्म हो गयी है संसद की शालीनता
मुजफ्फरपुर. विवि राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो कृत्यानंद सिंह ने कहा कि आज संसद की शालीनता खत्म हो गयी है. मतदाता एक दिन के लिए ही स्वतंत्र होता है, जिस दिन वह मत देता है. सुझाव दिया कि सोच-समझकर मतदान करें. वे शुक्रवार को एलएस कॉलेज में भारतीय संसदीय व्यवस्था के भविष्य विषय […]
मुजफ्फरपुर. विवि राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो कृत्यानंद सिंह ने कहा कि आज संसद की शालीनता खत्म हो गयी है. मतदाता एक दिन के लिए ही स्वतंत्र होता है, जिस दिन वह मत देता है. सुझाव दिया कि सोच-समझकर मतदान करें. वे शुक्रवार को एलएस कॉलेज में भारतीय संसदीय व्यवस्था के भविष्य विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे.
स्वागत करते हुए डॉ बीएस झा ने विश्व के संघीय शासन व्यवस्था की चर्चा की, जो प्राचीन भारतीय व्यवस्था से ली गयी है. अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने व संचालन करते हुए वरीय प्राध्यापक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने किया. डॉ मंगरी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ विजयेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ एनपी चौधरी आदि मौजूद थे.
डॉ अनिल कुमार ओझा, डॉ विपिन कुमार राय, अरविंद वरुण, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ जयकांत सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ शिवानंद चतुर्वेदी, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ नित्यानंद शर्मा, डॉ शिव दीपक शर्मा, डॉ सुमन, डॉ रमेश ऋतांबर, डॉ ललित किशोर, डॉ इला, अविनाश कुमार आदि थे.