12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के आदेश पर मतगणना में भी हारे पूर्व मुखिया

मुजफ्फरपुर : बोचहां थाना क्षेत्र के गरहां पंचायत में हुए वर्ष 2011 के चुनाव में मतगणना में धांधली को लेकर दर्ज मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर मुंशिफ पूर्वी जावेद आलम के यहां खुले न्यायालय में मतगणना में पूर्व के मतगणना को सही ठहराते हुए वर्तमान मुखिया के पक्ष में फैसला हुआ. बता दें […]

मुजफ्फरपुर : बोचहां थाना क्षेत्र के गरहां पंचायत में हुए वर्ष 2011 के चुनाव में मतगणना में धांधली को लेकर दर्ज मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर मुंशिफ पूर्वी जावेद आलम के यहां खुले न्यायालय में मतगणना में पूर्व के मतगणना को सही ठहराते हुए वर्तमान मुखिया के पक्ष में फैसला हुआ.
बता दें कि गरहा पंचायत में वर्ष 2011 में हुए मुखिया चुनाव में हुए मतगणना केा लेकर पराजित मुखिया भरत राय द्वारा दर्ज कराए गए मामले में मुंशिफ पूर्वी ने मतपेटी में साथ डीएम व बोचहां बीडीओ को हाजिर होने का आदेश दिया था.
इसके बाद बोचहां बीडीओ सिद्धार्थ कुमार मत पेटी के साथ मजिस्ट्रेट सह बोचहां सीओ संतोष कुमार की देखरेख में न्यायालय में पहुंचे. इसके बाद खुले न्यायालय में दोनों पक्षों व उनके अधिवक्ता के सामने मतों की गिनती शुरू हुई. मतगणना की समाप्ति के बाद पाया गया कि पूर्व में लगाए गए आरोप बेबुनियाद है.
व पूर्व की मतगणना सही है. और विजयी घोषित गरहा के मुखिया के पक्ष में पड़े वोट की गिनती सही है. इसके बाद न्यायालय ने मुखिया हेतु बैजू यादव की जीत पर मोहर लगा दी. जानकारी हो कि गरहा पंचायत में वर्ष 2011 में नौ मई हुए चुनाव के बाद 23 मई की वोटों की गिनती शुरु हुई थी. जिसमें मतगणना के बाद बैजू यादव को विजयी घोषित किया गया था.
इसके बाद हारे हुए प्रत्याशी भरत राय ने मतगणना में धांधली को लेकर मुंशिफ पूर्वी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें आरोप लगाया था कि बूथ संख्या 113 पर मुझे 127 वोट मिला. और मेरे मत पत्र में 27 वोट ही शामिल किया गया. जहां तत्कालीन मुंशिफ पूर्वी ने मतगणना को वैद्य ठहराते हुए बैजू यादव के पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद न्यायालय के आदेश के विरूद्ध प्रत्याशी भरत राय ने उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराया. जहां न्यायालय ने निचली अदालत को गिनती का आदेश दिया था.
न्यायालय द्वारा बैजू यादव के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके समर्थक खुशी से झूम उठे. इस दौरान शुभकामना देने वालों में रंजीत राय, मुखिया विपिन कोईराला, रणवीर कुमार यादव आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें