मयंक के भगाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर : कोर्ट हाजत से शातिर अपराधी मयंक के भगाने की सूचना पर वरीय अधिकारी कोर्ट हाजत पहुंचे थे. हाजत पहुंच सबसे पहले अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मी को अलर्ट रहने को कहा. इसके बाद वह हाजत के पास पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद हाजत की आसपास के घूम कर सुरक्षा का जायजा लेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 7:40 AM
मुजफ्फरपुर : कोर्ट हाजत से शातिर अपराधी मयंक के भगाने की सूचना पर वरीय अधिकारी कोर्ट हाजत पहुंचे थे. हाजत पहुंच सबसे पहले अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मी को अलर्ट रहने को कहा. इसके बाद वह हाजत के पास पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद हाजत की आसपास के घूम कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे. करीब आधे घंटे तक सिटी एसपी आनंद कुमार व डीएसपी आशीष आनंद कोर्ट हाजत का मुआयना करते रहे.
दोनों ही अधिकारियों ने नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को कोर्ट परिसर में संदिग्धों को देखते ही उसे हिरासत में लेने का भी निर्देश दिया. नगर थाना क्े टाइगर मोबाइल के जवान व अन्य पुलिस कर्मी सादे लिवास में कोर्ट परिसर में मडराते रहे. इस बीच जेल में वापस कैदियों को जे जाने के क्रम में भी नगर थाना की पुलिस गाड़ी जेल तक छोड़ने गयी. देर शाम तक कुछ भी नहीं रहने के बाद सभी पुलिसकर्मी वापस लौट गये.

Next Article

Exit mobile version