11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर में एमबीए के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

मुजफ्फरपुर : वैशाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एमबीए छात्र अमित कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. हालांकि घर वाले उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. शनिवार की देर रात अमित को जख्मी हालत में एसकेएमसीएच लाया गया था, वो शेखपुर जीरोमाइल में बाबा होजियरी के पास गंभीर […]

मुजफ्फरपुर : वैशाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एमबीए छात्र अमित कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. हालांकि घर वाले उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. शनिवार की देर रात अमित को जख्मी हालत में एसकेएमसीएच लाया गया था, वो शेखपुर जीरोमाइल में बाबा होजियरी के पास गंभीर हालत में मिला था. स्थिति गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
अमित की जेब में मिले आइ कार्ड से उसकी पहचान हुई. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी.अमित अहियापुर थाना के मुरादपुर दुल्ला के रहनेवाले सीताराम साह का पुत्र है. सीताराम साह ट्रेवल एजेंसी का काम करते हैं. सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे अमित के परिजन जिया प्रसाद साह ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. जिया प्रसाद साह का कहना है कि अमितअहियापुर में एमबीए
किसी समारोह में शामिल होने के लिए शाम को अपने दोस्त संजय के साथ घर से निकला था. घर लौटते वक्त अमित की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया गया होगा, जबकि पुलिस का कहना है कि जहां से अमित को जख्मी हालत में उठा अस्पताल में भरती कराया गया है. उस जगह से उसका बाइक भी बरामद की गयी है. बाइक बिजली के पोल से टकरायी हुई है. इससे दुघर्टना होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन परिजनों की आशंका को देखते हुये पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि पुलिस अमित के उन दोस्तों से भी पूछताछ कर सकती है, जिनके साथ उसके बाहर जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस जब अमित को इलाज के लिए लेकर आयी, तब वो बेहोश था. इस वजह से वो कैसे जख्मी हुआ. इसके बारे में जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे उसकी मौत का राज खुल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें