नगर निगम: सख्ती के साथ पूर्व से बनी व्यवस्था का करें पालन, काउंटर से ही मिलेगा प्रमाणपत्र

मुजफ्फरपुर : जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों को नहीं छोड़ा जायेगा. सोमवार को मेयर वर्षा सिंह ने शिकायत मिलने के बाद जन्म-मृत्यु शाखा की समीक्षा की. इस दौरान दिसंबर व जनवरी माह में आवेदन आये, उसमें से करीब चार सौ सर्टिफिकेट निगम कर्मियों ने निगम काउंटर से बांटने के बजाय एमआरडीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 7:51 AM

मुजफ्फरपुर : जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों को नहीं छोड़ा जायेगा. सोमवार को मेयर वर्षा सिंह ने शिकायत मिलने के बाद जन्म-मृत्यु शाखा की समीक्षा की. इस दौरान दिसंबर व जनवरी माह में आवेदन आये, उसमें से करीब चार सौ सर्टिफिकेट निगम कर्मियों ने निगम काउंटर से बांटने के बजाय एमआरडीए से पर बांट दिया.

इसका नगर निगम काउंटर पर कोई रिसीविंग नहीं है. इसको लेकर मेयर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. मेयर ने काउंटर एवं जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अब आगे से कोई भी सर्टिफिकेट काउंटर से ही बंटेगा. तिथि निर्धारित पर ही हर हाल में सर्टिफिकेट मिलना चाहिए. इसके बाद भी अगर कोई शिकायत मिलती है तो दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में काउंटर प्रभारी नीला मसीह, अमरेश कुमार, जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी महेश चंद्रा आदि मौजूद थे.

चार को स्मार्ट सिटी की कार्यशाला में शामिल हाेंगी मेयर

स्मार्ट सिटी में शामिल होने वाले शहरों के मेयर व नगर आयुक्त के साथ चार फरवरी को पटना के होटल मौर्या में ‘बिल्डिंग स्मार्ट सिटी फॉर स्मार्टर लीविंग’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह कार्यशाला नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आयोजित है. इसमें शामिल होने के लिए मेयर वर्षा सिंह भी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version