एमफिल की प्रवेश परीक्षा 31 को आज से मिलेगा एडमिट कार्ड
मुजफ्फरपुर: विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एमफिल कोर्स में नामांकन के लिए 31 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी. 21 विषयों के 1260 सीटों के लिए 1486 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. परीक्षा दाेपहर एक बजे से दो बजे तक होगी. इसके लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. सामाजिक विज्ञान-1 केंद्र पर भौतिकी, बॉटनी, संस्कृत, राजनीति […]
मुजफ्फरपुर: विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एमफिल कोर्स में नामांकन के लिए 31 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी. 21 विषयों के 1260 सीटों के लिए 1486 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. परीक्षा दाेपहर एक बजे से दो बजे तक होगी. इसके लिए दो केंद्र बनाये गये हैं.
सामाजिक विज्ञान-1 केंद्र पर भौतिकी, बॉटनी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस, भूगोल, गणित, उर्दू, रसायन, गृह विज्ञान विषयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. इस केंद्र पर कुल 655 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं सामाजिक विज्ञान-2 व हिंदी विभाग को संयुक्त रूप से दूसरा केंद्र बनाया गया है. एजुकेशन, इतिहास, मनोविज्ञान, जूलॉजी, कॉमर्स, हिंदी व मैनेजमेंट के 420 सीटों के लिए इस केंद्र पर 831 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट www.ddebrabu.net पर अपलोड किया जा रहा है. अभ्यर्थी 28 जनवरी से फॉर्म नंबर के आधार पर उसे डाउनलोड कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड का गठन किया गया है. इसमें कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा, निदेशालय के निदेशक डॉ शिवजी सिंह, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा व निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी स्वयं शामिल हैं.
सामाजिक विज्ञान-1 केंद्र के लिए डॉ सदानंद सिंह, सामाजिक विज्ञान-2 केंद्र के लिए डॉ त्रिविक्रम नारायण सिंह को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. श्री कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर 31 जनवरी की देर शाम को ही सभी विषयों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी उसे निदेशालय के वेबसाइट पर देख सकेंगे.