सरकार ने मांगा शराब पीने वालों का बायोडाटा
मुजफ्फरपुर: जिले में शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की सूची आशा तैयार करेगी. फिर उसे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सरकार को उपलब्ध कराया जायेगा. आशा को यह सूची चार दिन के अंदर स्वास्थ्य विभाग को सौंप देना है. इसके लिए आशा अपने क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों की खोज करेगी जो शराब […]
मुजफ्फरपुर: जिले में शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की सूची आशा तैयार करेगी. फिर उसे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सरकार को उपलब्ध कराया जायेगा. आशा को यह सूची चार दिन के अंदर स्वास्थ्य विभाग को सौंप देना है. इसके लिए आशा अपने क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों की खोज करेगी जो शराब का सेवन करते हैं, फिर उसका पूरा बायोडाटा पीएचसी में जमा करेगी. इसका उद्देश्य जिले में शराब का सेवन करने वालों की संख्या का पता करना है. शराब पीने वालों की जितनी संख्या होगी, उसी अनुपात से नशा मुक्ति केंद्र खोल कर ऐसे लोगों को भरती किया जायेगा.
मेडिकल ऑफिसर देंगे ट्रेनिंग
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार सभी पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर को शराब पीने वाले लोगों की संख्या पता करने के लिए ट्रेनिंग दिया जायेगा. इसके लिए सभी पीएचसी को 48 घंटे का समय दिया गया है. इस दौरान सभी पीएचसी अपने क्षेत्र में काम करने वाली आशा को ट्रेनिंग देंगे. उसके बाद दो दिन आशा को दिया जायेगा. इस दौरान वह अपने क्षेत्र के शराब पीने वाले लोगों की सूची तैयार करेगी.
इन बिंदुओं पर किया जायेगा सर्वे
शराब पीने की वजह से काम नहीं कर पाने वाले लोग.
शराब पीकर घर व बाहर झगड़ने वाले लोग.
सबेरे से शराब पीने के लिए दुकानों पर जमा होने वाले लोग.
अत्यधिक शराब के सेवन से हाथ कंपकंपाने वाले मरीज.
शराब पीने के अभ्यस्त होने वाले लोग.
मुख्यालय की ओर से जिला स्तर पर सर्वे रिपोर्ट मांगी गयी है. शराब पीने वाले लोगों का पूरा बायोडाटा मुख्यालय को उपलब्ध कराना है. इसके लिए आशा को लगाने का निर्देश दिया गया है. इससे नशा मुक्ति केंद्र में बेडों की संख्या निर्धारित करने का मौका मिलेगा.
डॉ ललिता सिंह, सिविल सर्जन