अफरोज को पटना ले गयी एनआइए

मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद अफरोज अंसारी उर्फ सलीम को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में एनआइए टीम पटना ले गयी. इसके पहले एनआइए ने विशेष न्यायालय से जारी प्रोडक्शन वारंट को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद अफरोज को रिमांड पर लेकर अपने साथ लेकर चली गयी. एनआइए टीम पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 9:34 AM
मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद अफरोज अंसारी उर्फ सलीम को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में एनआइए टीम पटना ले गयी. इसके पहले एनआइए ने विशेष न्यायालय से जारी प्रोडक्शन वारंट को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद अफरोज को रिमांड पर लेकर अपने साथ लेकर चली गयी. एनआइए टीम पटना में अफरोज से पूछताछ करेगी. इस दौरान 15 दिनों तक उसे बेउर जेल में रखा जायेगा.
जेल सूत्रों की मानें तो एनआइए ने सेंट्रल जेल में दोपहर करीब दो बजे संपर्क किया था. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्राइवेट गाड़ी से अफरोज को जेल से कोर्ट लाया गया. यहां करीब 15 मिनट कार्यवाहीपूरी कर टीम अफरोज के साथ पटना रवाना हो गयी.
मुलाकाती रजिस्ट्रर व सीसीटीवी फुटेज भी ले गयी एनआइए
जेल सूत्रों के अनुसार पिछले पांच महीनों में अफरोज से जो लोग मिलने आये हैं, उनकी भी रिपोर्ट भी एनआइए अपने साथ ले गयी है. इसके अलावा एक माह पूर्व के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला कर उसे भी साथ ले गयी है. टीम ने जेल में अफरोज के टी सेल के पास सुरक्षाकर्मियों से भी एक घंटे तक पूछताछ की.
छह लाख जाली नोट के साथ पकड़ा गया था अफरोज
अफरोज को डीआरआइ ने छह लाख के नकली नोट के साथ पकड़ा था. उसे रामगढ़वा में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इधर, एनआइए को सूचना मिली थी कि अफरोज का संबंध पाकिस्तान से है. इसके बाद उसे रिमांड पर लेने की कवायद शुरू की गयी. अफरोज मूल रूप से कुल्लू मांडू (रामगढ़, झारखंड) का रहनेवाला बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version