718 स्कूलों के बच्चे का नाम अपलोड नहीं, फ्रेश एंट्री के लिए विंडाे बंद

718 schools don't upload child's name

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:37 PM

ई-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर स्टूडेंट्स की फ्रेश एंट्री विंडों बंद होने से अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के 718 स्कूलों के एक भी बच्चे का नाम अब तक इ-शिक्षाकाेष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. दूसरी ओर इ-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर स्टूडेंट्स की फ्रेश एंट्री के लिए विंडाे बंद हाे गया है. इसकाे लेकर प्रधानाध्यापकाें के साथ ही विभागीय अधिकारियाें की बेचैनी भी बढ़ गयी है. विभाग की ओर से 15 जून तक का समय दिया गया था. इस दाैरान 2,747 स्कूलाें ने ही इंट्री का काम पूरा किया. हालांकि, इन स्कूलाें की एंट्री भी शत-प्रतिशत नहीं हाे सकी है. डीपीओ एसएसए मनाेज कुमार ने बताया कि अभी पाेर्टल बंद है. दोबरा खुलने पर शत-प्रतिशत इंट्री पूरी करने का निर्देश सभी बीइओ व प्रधानाध्यापकाें काे दिया गया है. रिकाॅर्ड के तहत जिले के 3465 स्कूलों में आठ लाख से अधिक बच्चों का नामांकन है. विभाग की ओर से दाे महीने का समय दिये जाने के बाद भी 718 स्कूलों ने डाटा इंट्री की शुरुआत भी नहीं की है. बता दें कि सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ ही शिक्षकों से संबंधित रिकॉर्ड एक जगह करने के लिए इ-शिक्षाकाेष पोर्टल तैयार किया है. इस पर हर साल फ्रेश एडमिशन अपडेट करना है.

एंट्री नहीं करने वाले स्कूलों का आंकड़ा

इसमें सबसे अधिक मीनापुर में 95 स्कूल हैं, जबकि कुढ़नी प्रखंड के 94 स्कूलों का इंट्री स्टेटस जीराे है. इसके अलावा माेतीपुर के 74, साहेबगंज के 13, पारू के 51, सरैया के 26, कांटी के 23, मुशहरी के 60, बाेचहां के 37, औराई के 60, कटरा के 18, गायघाट के 50, मुराैल के 14, सकरा के 59, बंदरा के 15 व मड़वन के 29 स्कूलाें ने पाेर्टल पर बच्चाें की एंट्री नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version