मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झपहां शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक शशि भूषण कुमार ओझा पर क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वी पंकज कुमार ठाकुर ने लोन देने में अनियमितता बरतने को लेकर अहियापुर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.
बताया गया है कि शाखा प्रबंधक श्री ओझा झपहां शाखा में 26 मई 2014 से 16 मई 2015 तक शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. ऑडिट व अन्य जांच में पता चला कि श्री ओझा ने उस दौरान 572 खातों में 6 करोड़ 19 लाख 01 हजार 730 रुपये का लोन दिया. इसमें अनियमितता पायी गयी है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इसमें अधिकांश लोन केसीसी, पीएमइजीपी, मधुमक्खी पालन के लिए दिये गये हैं.
इसमें बैंक के निर्धारित नियम का अनुपालन नहीं किया गया है. प्रधान कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई है. वर्तमान में श्री ओझा सहबाजपुर वन शाखा में ऑफिसर हैं जो 31 जनवरी 2016 को रिटायर कर रहे हैं. वे न्यू एरिया सिकंदरपुर जर्दा फैक्ट्री के निवासी है.
शाखा प्रबंधक द्वारा लोन में बैंकिंग नियम का पालन नहीं किया गया है. ऑडिट में ये गड़बड़ी पकड़ी गयी. प्रधान कार्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.
पंकज ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वी मुजफ्फरपुर