ट्रक की ठोकर से दो परीक्षार्थियों की मौत

गायघाट: नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा देने दरभंगा जा रहे दो बाइक सवार परीक्षार्थियों की ट्रक की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना एनएच-57 पर जारंगडीह चौक के समीप सुबह करीब सात बजे घटी. उस समय घना कोहरा भी था. कोहरे का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2013 7:00 AM

गायघाट: नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा देने दरभंगा जा रहे दो बाइक सवार परीक्षार्थियों की ट्रक की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना एनएच-57 पर जारंगडीह चौक के समीप सुबह करीब सात बजे घटी. उस समय घना कोहरा भी था. कोहरे का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-57 को पांच घंटे तक जाम कर दिया.

दोनों मृत युवक कुढ़नी थाने के सकरी सरैया निवासी अरुण कुमार (22) व उसी थाने के लुक्की नंदलालपुर निवासी विपिन कुमार (21) थे. उनके पास मिले कागजात से पता चला कि दोनों दरभंगा मारवाड़ी कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे. एक लेन बंद रहने के कारण वे अपने विपरीत लेन से जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया.

घटना की सूचना के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गये. उन्होंने एनएच को जाम कर दिया. उनका कहना था कि टोल प्लाजा से जारंग तक एक लेन बंद रहने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. तीन माह से एक लेन जाम रखने के बाद भी पुल मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा. उनकी मांग थी कि क्षतिग्रस्त पुल पर डायवर्सन बना कर दोनों लेन चालू कर दिया जाये. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम के समझाने के बाद भी ग्रामीण अड़े रहे. बाद में एनएचआइ के मेंटेनेंस प्रबंधक अखिलेश तिवारी पहुंचे, तो उन्हें भी ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट निदेशक मो शमीम ने बताया कि बंद लेन में दो पुल क्षतिग्रस्त हैं. इसकी मरम्मत के लिए रिपोर्ट दिल्ली भेजी गयी है. इन स्थानों पर डायवर्सन बनाना भी संभव नहीं है. दुर्घटना से बचने के लिए फिलहाल हर जगह होर्डिग व सूचनापट्ट लगाये जायेंगे. दस किमी में वाहनों की गति सीमा भी कम रखने लिए आग्रह बोर्ड लगवा कर प्रशासन से भी सहयोग लिया जायेगा. निदेशक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version