Advertisement
बाइकर्स गैंग ने सेल्समैन को घायल कर 42 हजार लूटे
मुजफ्फरपुर : फोरलेन पर बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है. अहियापुर व बोचहां थाना के बीच एनएच-57 पर बाइकर्स गैंग आये दिन राहगीरों को अपना शिकार बना रहें है. शनिवार की रात अपराधियाें ने दरभंगा से लौट रहे दो सेल्स मैन से बाइक पर सवार अपराधियों ने 42 हजार रुपये लूट लिया. इस दौरान अपराधियों […]
मुजफ्फरपुर : फोरलेन पर बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है. अहियापुर व बोचहां थाना के बीच एनएच-57 पर बाइकर्स गैंग आये दिन राहगीरों को अपना शिकार बना रहें है. शनिवार की रात अपराधियाें ने दरभंगा से लौट रहे दो सेल्स मैन से बाइक पर सवार अपराधियों ने 42 हजार रुपये लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल की बट से मारकर उन्हें घायल भी कर दिया.
शनिवार की रात करीब 9 बजे एक निजी कंपनी के लिए दरभंगा में कार्यरत दो सेल्समैन सुबोध कुमार उज्जवल व रणवीर कुमार अपने घर वैशाली जिले के चिंतामणपुर गांव जाने के लिए वापस अा रहे थे. दोनाें ज्योंही पटियासा के आगे बढ़े कि पटियासा और बखरी के बीच एनएच-57 पर अपाचे बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर घेर लिया.
दाेनों से लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर पिस्तौल की बट से उनके चेहरे पर मारकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. सुबोध कुमार उज्ज्वल के पांकेट से 35 हजार व रणवीर के पांकेट से सात हजार रुपये छीन लिये. घायल दाेनाें सेल्स मैन अपराधियों से अपनी जान बचाकर अहियापुर थाना पहुंचे. पुलिस ने दोनों घायल सेल्स मैन को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस दोनों घायल सेल्स मैन से बयान ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement