बीबीगंज में दो लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के बीबीगंज गणपति नगर में चोरों ने एक घर के कमरे में लगे ताला को तोड़कर वहां से नगदी, आभूषण सहित दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ित गृहस्वामी केशव कुमार ने इस मामले की एक लिखित शिकायत सदर थाना में किया है. पुलिस मामले की छानबीन […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के बीबीगंज गणपति नगर में चोरों ने एक घर के कमरे में लगे ताला को तोड़कर वहां से नगदी, आभूषण सहित दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ित गृहस्वामी केशव कुमार ने इस मामले की एक लिखित शिकायत सदर थाना में किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
भगवानपुर बीबीगंज में केशव कुमार का घर है. केशव के मकान के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य हो रहा है. शुक्रवार की रात उसके घर के पिछले हिस्से में गृह निर्माण के लिए लगी सीढ़ी के सहारे चोर घर में घुस गया. केशव परिवार के साथ घर में सोये थे. चोर उनके कमरे के दरवाजे की कुंडी को तोड़ दिया और आलमीरा में रखे दस हजार रुपये नगद, सोने के आभूषण सहित करीब दो लाख दस हजार के सामानों की चोरी कर ली. सुबह जगने पर केशव को दरवाजे की कुंडी टूटा देख कर घर में चोरी होने की जानकारी हुई.