अवध-असम की तीन बोगियां हुईं बेपटरी, बड़ा हादसा टला

मुजफ्फरपुर : लालगढ़ से न्यू तिनसुकिया जा रही अवध असम एक्सप्रेस (15910) मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार की सुबह 8.20 बजे पटरी से उतर गयी. जिस समय यह घटना हुई, ट्रेन हाजीपुर से चलकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आ रही थी. माड़ीपुर मस्जिद के पास अचानक जोरदार आवाज के साथ इंजन के बाद दूसरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मुजफ्फरपुर : लालगढ़ से न्यू तिनसुकिया जा रही अवध असम एक्सप्रेस (15910) मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार की सुबह 8.20 बजे पटरी से उतर गयी. जिस समय यह घटना हुई, ट्रेन हाजीपुर से चलकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आ रही थी. माड़ीपुर मस्जिद के पास अचानक जोरदार आवाज के साथ इंजन के बाद दूसरी, तीसरी व चौथी बोगी पटरी से उतर कर क्षतिग्रस्त हो गयी. इनमें एक स्लीपर व दो जनरल बोगी शामिल हैं. ट्रेन की बोगी के पटरी से उतरते ही तीनों बोगी में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री भी इधर-उधर भागने लगे. इससे दो दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हुए. हालांकि, रेल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.

अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म के पास पहुंच जाने के कारण इसकी रफ्तार धीमी थी. इस कारण किसी यात्री को कोई चोट कहीं नहीं लगी है. ट्रेन के यात्र कर रहे लोगों ने बताया कि स्टेशन होने की वजह से स्पीड कम थी. इसी बीच तेज से आवाज हुई और पूरी ट्रेन हिल गयी. जो लोग स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहे थे. वो इधर-उधर बोगी में टकरा गये. कई लोग सीट से गिर गये, जब तक लोग समझ पाते, तब तक ट्रेन पटरी से उतर चुकी थी. जैसे ही यात्रियों को इसका पता चला, वो ट्रेन से उतर कर भागने लगे. सबको किसी अनहोनी की आशंका सता रही थी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह पहुंचे. ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बदहवासी में इधर-उधर भाग रहे यात्रियों को शांत करने के साथ ही उन लोगों ने इसकी सूचना सोनपुर मंडल के अधिकारी व कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही महाप्रबंधक एके मित्तल, डीआरएम एमके अग्रवाल, चीफ सेफ्टी ऑफिसर के मुखोपध्याय, एडीआरएम आरके मिश्र, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के बाद युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चलाया जा रहा है. करीब तीन घंटे परिचालन बाधित रहने के बाद सुबह 11.10 बजे तीनों डिब्बों का हटाकर अवध असम एक्सप्रेस को न्यू तिनसुकिया के लिए रवाना कर दिया गया. इस बीच मुजफ्फरपुर जंकशन से होकर गुरजने वाली सभी ट्रेनें विलंब से चलीं.
दरार से टूटी पटरी
सुबह करीब 8.20 बजे हाजीपुर से आ रही ट्रेन को सिगनल मिलने के बाद जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी होने के लिए आगे बढ़ी, मस्जिद के सामने सिगनल से ठीक पहले पटरी फट कर अलग हो गयी. इसके बाद तेज आवाज के साथ दूसरी, तीसरी व चौथी बोगी पटरी से उतर गयी. इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी. अचानक ब्रेक लगते ही ट्रेन में सवार यात्री जैसे-तैसे कूद भागने लगे.
पटरी के टूटने के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया है. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने व पटरी के टूटने का कारण खोजा जा रहा है. इसके लिए जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एके मित्तल, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >