मिठनपुरा, अघोरिया बाजार व बियाडा में छह घंटे कटेगी बिजली

मुजफ्फरपुर. शहर के महत्वपूर्ण मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, बेला, बियाडा व इसके आसपास के इलाके में आज यानी गुरुवार को छह घंटे के लिए बिजली सेवा पूरी तरह से प्रभावित रहेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि सुबह 11 से शाम पांच बजे तक मेंटेनेंस एवं कॉवर वायर बदलने को लेकर 11 केवी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 8:36 AM

मुजफ्फरपुर. शहर के महत्वपूर्ण मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, बेला, बियाडा व इसके आसपास के इलाके में आज यानी गुरुवार को छह घंटे के लिए बिजली सेवा पूरी तरह से प्रभावित रहेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि सुबह 11 से शाम पांच बजे तक मेंटेनेंस एवं कॉवर वायर बदलने को लेकर 11 केवी का बियाडा, जिला स्कूल एवं अघोरिया बाजार फीडर को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा 11 केवी का कांटी व कांटी रूलर फीडर सुबह क्रमश: 10.30 से दोपहर के 12.30 बजे एवं दोपहर 12 से शाम के तीन बजे तक बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version