दो काउंटरों पर जमा होगा शहर का होल्डिंग टैक्स
मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने शहर के लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए शनिवार को दो काउंटर चालू कर दिया है. इन काउंटरों पर लोग दिन में 11 बजे से तीन बजे तक काम करा सकते हैं. इसके लिए लोगों को पिछले वर्ष की पुरानी रसीद लेकर निगम के काउंटर पर आना होगा. […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने शहर के लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए शनिवार को दो काउंटर चालू कर दिया है. इन काउंटरों पर लोग दिन में 11 बजे से तीन बजे तक काम करा सकते हैं. इसके लिए लोगों को पिछले वर्ष की पुरानी रसीद लेकर निगम के काउंटर पर आना होगा.
रसीद के साथ निगम में अपना आवेदन देंगे. उनका टैक्स जमा हो जायेगा. टैक्स जमा करने के दौरान अगर किसी प्रकार की बड़ी समस्या है तो लोग पिछले वर्ष के रसीद के साथ आवेदन देंगे. अावेदन में पूरी समस्याओं का जिक्र करेंगे. तीन दिनों के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वे सीधे नगर आयुक्त से शिकायत कर सकते हैं.
इधर, शनिवार को निगम का सभी हेल्प लाइन नंबर चालू हो गया. शहर के लोगों ने निगम के हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर अपनी-अपनी समस्याएं दर्ज करायीं. लोगों ने पानी, नाला, होल्डिंग टैक्स से संबंधित शिकायतें अधिक कीं. स्थानीय स्तर पर जानकारी देने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होने पर भी आपत्ति दर्ज करायी.
वार्ड नंबर 31 , 32 और 35 के लोगों ने होल्डिंग टैक्स से संबंधित शिकायतें कीं. वहीं, वार्ड नंबर 10 में नल का कनेक्शन नहीं होने पर अधिकारियों से शिकायत की. बड़ी कल्याणी से छोटी कल्याणी जाने वाली सड़क की सफाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी. एक व्यक्ति ने इसी रोड में नाला गंदा होने की जानकारी दी. इसे अधिकारियों ने अगले 24 घंटे में समाधान का आश्वासन दिया है.