अब रोज घरों से कूड़ा उठायेगा ऑटो ट्रिपर
मुजफ्फरपुर : अब हर दिन घरों से ऑटो ट्रिपर कूड़ा ले जायेगा. शहर में 20 ऑटो ट्रिपर का परिचालन शुरू हो गया है. नगर निगम का दावा है कि डोर टू डोर कूड़ा उठाव के लिए ऑटो ट्रिपर का परिचालन काफी कारगर साबित होगा. इसके लिए चालक की व्यवस्था कर ली गयी है. साथ ही, […]
मुजफ्फरपुर : अब हर दिन घरों से ऑटो ट्रिपर कूड़ा ले जायेगा. शहर में 20 ऑटो ट्रिपर का परिचालन शुरू हो गया है. नगर निगम का दावा है कि डोर टू डोर कूड़ा उठाव के लिए ऑटो ट्रिपर का परिचालन काफी कारगर साबित होगा. इसके लिए चालक की व्यवस्था कर ली गयी है.
साथ ही, इस पर एक लेबर दिया गया है. लेबर गाड़ी में कूड़ा डालने में मदद करेगा. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि हर घर से कूड़ा उठवाने के लिए अंचल निरीक्षकों और वार्ड निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है. अगर किसी भी घर में कूड़ा उठाव नहीं होता है तो इसके लिए दोनों कर्मी जिम्मेवार होंगे. शहर को साफ-सफाई निगम की प्राथमिकता है. जिस वार्ड में ऑटो ट्रिपर जायेगा, उस वार्ड का एक मजदूर ऑटो ट्रिपर पर काम करेगा. इसकी जवाबदेही अंचल निरीक्षक और वार्ड निरीक्षक तय करेंगे.
ऑटो ट्रिपर को कूड़ा उठाव के बाद इसे निर्धारित स्थान पर डंपिंग करना है. चंदवारा स्थित पानी कल कैंपस में इसे डंपिंग करना है. यहां से इसका उठाव ट्रैक्टर व कॉम्पैक्टर के माध्यम से रौतनियां में करना है. इसके लिए शुक्रवार को बैठक कर सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया था. क्या काम हुआ है इसकी समीक्षा भी सोमवार को की जायेगी.