गोबरसही में बाइकर्स गैंग ने छात्र से मोबाइल छीना
मुजफ्फरपुर: सदर थाना के गोबरसही चौक पर सामान खरीदने गये युवक अंकित कुमार से बाइकर्स गैंग ने मोबाइल लूट लिया. लूट के दौरान विराध करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. अंकित कुमार ने सदर थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अंकित कुमार समस्तीपुर का रहने वाला […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना के गोबरसही चौक पर सामान खरीदने गये युवक अंकित कुमार से बाइकर्स गैंग ने मोबाइल लूट लिया. लूट के दौरान विराध करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. अंकित कुमार ने सदर थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अंकित कुमार समस्तीपुर का रहने वाला बताया गया है और गोबरसही में रह कर पढ़ाई करता है. अंकित ने बताया कि वह चौक पर सामान खरीदने घर से निकला था. सामान खरीदने के बाद वह घर लाक रहा था कि इसी बीच उसके घर से फोन आ गया. वह फोन से बात करते अपने रूम पर जा रहा था.
इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आये और मोबाइल लूट लिया. मोबाइल लूटने के दौरान ही अंकित ने बाइक पर बैठे एक अपराधी को दौड़ कर पीछे से पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों अपराधी उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान अपराधी उसके सर पर पिस्तौल भी सटा दिया. अंकित थाने पहुंच पुलिस को सारी बात बतायी और आवेदन दिया.