मौसम ने बदला मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं पड़ेगी फुहार

मुजफ्फरपुर: सूबे में गरमी का एहसास दिला रही मौसम एक बार फिर मंगलवार अचानक से रंग बदल लिया है. सुबह में तेज धूप निकलने के बाद दस बजते ही आसमान में बादल छा गया. इससे लोगों में धूप गायब होने व हवा चलने के कारण दोबारा ठंड लौटने का एहसास होने लगा है. माैसम केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:19 AM
मुजफ्फरपुर: सूबे में गरमी का एहसास दिला रही मौसम एक बार फिर मंगलवार अचानक से रंग बदल लिया है. सुबह में तेज धूप निकलने के बाद दस बजते ही आसमान में बादल छा गया. इससे लोगों में धूप गायब होने व हवा चलने के कारण दोबारा ठंड लौटने का एहसास होने लगा है. माैसम केंद्र पूसा के अनुसार मौसम का मिजाज अगले चौबीस घंटे तक बदला रहेगा. बुधवार दोपहर से मौसम साफ हो जायेगा. नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार के अनुसार उत्तर बिहार में आसमान में मध्यम बादल छाये रहेंगे. गोपालगंज, सीवान, चंपारण जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार है.
अगले तीन दिनों में तीस डिग्री पहुंचेगा पारा
16 से 19 फरवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. पूरे अवधि की अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. यानी अगले तीन दिनों तक वहीं औसतन 5 से 10 किमी प्रति घंटा की गति से पछुआ हवा चलने की संभावना है.

मंगलवार का अधिकतम तापमान 26़ 5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य के बराबर हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 13़ 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य तापमान से 3़ 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से बसंतकालीन मक्का, गन्ना व अरबी की बुआई करने का सुझाव दिया है. आम के बगीचों में मंजर आने की प्रकिया शुरु हो रही है. पौधों की पहली छिड़काव कार्बारिल, सेविनद्घ दवा का 2 ग्राम अथवा डाइमेथोएट दवा का 1़ 0 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर मौसम साफ रहने पर करने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version